साइबर ठगों के विरुद्ध कार्यवाही :5 गांवों में दबिश- 9 ठगों से 5 लैपटॉप, 19 मोबाइल, एक कार और 59500 रुपए बरामद

Jan 3, 2024 - 14:00
 0
साइबर ठगों के विरुद्ध कार्यवाही :5 गांवों में दबिश- 9 ठगों से 5 लैपटॉप, 19 मोबाइल, एक कार और 59500 रुपए बरामद
फाइल फोटो

डीग,राजस्थान 
डीग एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर मेवात के गांवों में पहाड़ी, गोपालगढ़, सीकरी, कैथवाड़ा पुलिस व डीएसटी और क्यूआरटी की अलग-अलग टीम बनाकर पहाड़ी डीएसपी गिर्राज मीणा के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाया जिसमे साइबर ठगों के विरुद्ध मंगलवार की सुबह कैथवाडा, गढ़ी झील पट्टी, पीढ़ीकी, तिलकपुरी, मादौर गांवों में जिसमें साइबर ठगी से जुड़े नौ लोगों को पकड़ कर एक कार, पांच लैपटॉप, पांच फर्जी सिम, 19 मोबाइल फोन, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड सहित 59 हजार 500 रुपए बरामद किए हैं। 
- पहाड़ी थाने के मांदौर गांव से ताहिर पुत्र चाब खां को गिरफ्तार कर पांच मोबाइल फोन, एक जनआधार कार्ड, एक पैन कार्ड, दो चेक बुक जब्त की है। तिलकपुरी से इमरान पुत्र उम्मर के कब्जे से तीन मोबाइल, एक चेक बुक, एक प्लेटटिनम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, दो सिम तथा 59 हजार 500 रुपए बरामद किए हैं। कैथवाड़ा थानाधिकारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में गढ़ी झील पट्टी निवासी मुफीद पुत्र छौटल्ली जो महाराष्ट्र थाना डॉ बी मार्ग पुलिस मुंबई के मुकदमे में वांछित है को पकड़ ​लिया। आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल, एक कार जब्त की है। आरोपी को मुंबई पुलिस को सौप दिया।
खेत में बैठ कर चला रहे थे कॉल सेंटर :- कैथवाड़ा के गांव पीलीकी के पास सड़क किनारे खेत में बैठ कर छह लोग मोबाइल से ऑनलाइन ठगी का कॉल सेंटर चला रहे थे। कैथवाड़ा थानाधिकारी अनिल शर्मा एवं डीएसटी टीम प्रभारी बलदेव सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रेमचंद शर्मा, यतेंद्र सिंह, अमर सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने पुलिसकर्मियों ने आरिफ पुत्र शेर मोहम्मद, मुस्तकीम पुत्र शेर मोहम्मद, साहिल पुत्र शेर मोहम्मद, शब्बीर पुत्र शेर मोहम्मद, शकील पुत्र शेर मोहम्मद निवासी उचकी कैथवाड़ा एवं अनीश पुत्र हाकम निवासी अकबरपुर थाना पिनगवां नूंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से नौ मोबाइल, 5 लैपटॉप सहित दो मोबाइल फोन को जब्त कर लिया।

मोबाइल में अश्लील चैट मिली :- बरामद मोबाइल से लड़कियों के नाम के फर्जी फेसबुक अकाउंट अश्लील वीडियो अश्लील चैट तथा अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं। ठगो ने बताया कि गांव के असलम, राहुल, जहीर पुत्र अली मोहम्मद, शाकिर पुत्र रसीद, जाकिर पुत्र सबुदि, अजरु पुत्र रुजदार निवासी उचकी के साथ मिलकर ठगी की गैंग चलाते हैं। पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के चलते ठगों में हड़कंप मचा है।

ठगी करने की भी देते है ट्रेनिंग:-  मेवात क्षेत्र के ठग बदमाश जंगल में एकत्रित होकर कॉल सेंटर चलाने की ट्रेनिंग लेते हैं। अपने सगे संबंधियों को साथ ले जाकर जंगल में ट्रेनिंग देते हैं कि अन्य राज्यों के लोगों को अपने बातों के जाल में फंसा कर किस तरीके से ठगी का शिकार बनाया जाता है। मेवात की ज्यादातर गांव में ऐसा देखने को मिलता है जंगल और पहाड़ की तलहटी में कॉल सेंटर चलाए जाते हैं।

अभियान लगातार जारी रहेगा:-  ठगी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अलग-अलग टीम का गठन कर अभियान चलाया गया है। नौ लोगों को गिरफ्तार कर लैपटॉप मोबाइल फोन, नगद राशि सहित ठगी से जुड़े हुए साक्ष्य बरामद किए हैं। ठगों को चिह्नित कर साइबर अपराधियों की पहचान की जा रही है। ठगों की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। - बृजेश ज्योति उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक, डीग। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................