पहाड़ी पुलिस ने दो हजार के ईनामी गौतस्कर को घाटमीका से किया गिरफ्तार, गोपालगढ पुलिस को सोैपा
पहाड़ी पुलिस ने बुधवार को लम्बे समय से फरार ईनामी गौतस्कर को घाटमीका गांव से गिरफ्तार करने मे बडी कामयावी हासिल की है
पहाड़ी (डीग)-पहाड़ी पुलिस ने बुधवार को लम्बे समय से फरार ईनामी गौतस्कर को घाटमीका गांव से गिरफ्तार करने मे बडी कामयावी हासिल की है।
थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया है की गौतस्करी के मामले मे लम्बे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। जिस पर जिला पुलिस अधिक्षक की ओर से दो हजार का ईनाम घोषित था। जो लम्बे समय से फरार चल रहा था। थाना प्रभारी नरेश शर्मा के निर्देशन में टीम के ए.एस.आई वीर विक्रम सिह लक्ष्मण सिह गुर्जर, कास्टेबल जगदीश सिह, धमेन्द्र, गणेश, अनिल, दीनदयाल शर्मा, पप्पू राम, मुकेश कुमार, बंटी किराड, महेश कुमार ,चालक सतवीर सिह ने गांव मे कडी नाकेबंदी कर दबिश दी गई। पुलिस ने को देख गांव मे हडकंप मच गया अपराधी घरो को छोड कर फरार हो गए। पुलिस केा देख घाटमीका निवासी सर्री उर्फ शरीफ पुत्र सुलेमान उर्फ टुण्डल मेंव निवासी घाटमीका भागने की कोशिश में जुटा हुआ था। पुसिस ने घेराबंदी कर उसे पकडने में कामयावी हासिल की है। बाद उसे गोपालगढ पुलिस को सौप दिया है।
गौरतलब है की गौतस्कर के खिलाफ बडोदा मेव, गोपालगढ़ ,नगर ,पहाड़ी, महुआ आदि थानो मे आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है गौतस्कर ने वर्ष 2012 में महुआ मे नाकेबंदी के दौरान आरएसी कास्टेबल की टक्कर मारकर हत्या कर दी थी।हम बता दे घाटमीका गौतस्करी के मामले मे चर्चित गांव है अपराधियो को पकडने के लिए पुलिस जहमत नही उठापाती है।