वैश्य सेवा संस्थान का होली मिलन और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
होली सभी गिले शिकवे भुलाने और प्रेम और भाईचारे का त्यौहार है= डा शैलेश सिंह
डीग - 17 मार्च होली प्रेम और भाई चारे का त्योहार है इसके माध्यम से आपस के गिले शिकके दूर होकर दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं। ब्रज में होली की सबसे अनूठी परंपरा है । यहां पर होली से 1 महीने पहले और 1 महीने बाद तक होली चलती है तथा जगह-जगह मंदिरो में होली का आयोजन किया जाता है। यह बात रविवार को वैश्य सेवा संस्थान जिला डीग द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण और होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि डीग कुम्हेर के विधायक डॉ शैलेश सिंह ने कहीं।
उन्होंने कहा कि डीग अब जिला बन गया है यहां सामाजिक विकास के लिए वैश्य सेवा संस्थान जैसी संस्थाओं की आवश्यकता है। उन्होंने इस मौके पर संस्थान के सभी पदाधिकारी को विधिवत शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सतीश बंसल ने की प्रवासी उद्योगपति सतीश बंसल विशिष्ट अतिथि थे। संस्थान के अध्यक्ष राकेश गोयल महामंत्री अनिल बंसल ,विजय जैन , विशाल गोयल ने मुख्य अतिथि विधायक डॉ सिंह का साफा और माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
संस्थान के प्रवक्ता विजय जैन ने वैश्य सेवा संस्थान के उद्देश्यों और कार्यक्रमो पर विस्तार से प्रकाश डाला। सुरेश शर्मा के निर्देशन में लोक कलाकारों ने मयूर नृत्य तथा राकेश व्यास की देखरेख में स्कूली बालिकाओं ने रोचक होली गीत और नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया। इस मौके पर सुभाष अग्रवाल बाबूलाल गोयल विवेक बंसल राजकुमार गोयल मनोज बंसल आदि सदस्य मौजूद थे।
- नीरज जैन