लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी दर्शनाथियों ने सर्व समिति से प्रस्ताव व धरना स्थगित करने का लिया निर्णय
जल जन जागरण रथ यात्रा भी स्थगित करने का लिया सर्वसमिति से निर्णय
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
चौफुल्या चंवरा में 36 वें दिन ,जोधपरा में 23 वें दिन , बागोली में 20वे दिन लोकसभा चुनावों की अधिसूचना को ध्यान में रखते हुए,सभी दर्शनार्थियों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव लेकर,धरना कार्यक्रम स्थगित कर,इसकी जगह रोज गांव गांव जाकर नुक्कड़ सभाए करके व रोज शाम के समय किसान रात्रि गोष्टी के माध्यम से पानी की मांग जारी रहेगी। अभियान -उदयपुरवाटी जल जनजागरण रथयात्रा स्थगित की जाने का भी निर्णय लिया गया है।
जल संघर्ष समिति संयोजक के के सैनी ने बताया कि कल से ही हम लोगों ने 1350/ करोड़ रुपए की कुम्भा राम लिफ्ट पेयजल योजना व 1994 यमुना नहर समझौता लागू करने के लिए हमारी रणनीति में परिवर्तन किया है, लेकिन गांव गांव लोगों के बीच नुक्कड़ सभाओं व किसान रात्रि गोष्टीयो के माध्यम से,चंग धमाल के माध्यम से लोगों के बीच पानी के लिए हमारा संघर्ष मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा।
कल को शाम को जोधपुरा, बागोली पौख में किसान गोष्ठी आयोजित कर चंग धमाल के माध्यम से पानी की मांग की गई।आज दिन में चंवरा नेवरी में नुक्कड़ सभाएं हुई,।
किसान सभा अध्यक्ष नथु राम ने बताया कि 20 मार्च को नीम का थाना में किसान सभा द्वारा बड़ी मीटिंग रखी गई है जिसमें आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा, ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर मीटिंग को सफल बनाएं।
इस दौरान हर्षा राम,भागीरथ,बंशी लाल, महावीर ,प्राकाश,राजू,गंगा राम,कृष्ण, राधेश्याम,,झंडू राम,गुलाब, रामचंद्र गुल्ला आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।