फर्जी होटल वैबसाईट बना कर बुकिंग के नाम पर साईबर ठगी: तीन आरोपी गिरफ्तार

Jan 19, 2024 - 20:17
 0
फर्जी होटल वैबसाईट बना कर बुकिंग के नाम पर साईबर ठगी: तीन आरोपी गिरफ्तार
फर्जी होटल वैबसाईट बना कर बुकिंग के नाम पर साईबर ठगी: तीन आरोपी गिरफ्तार

सीकरी (डीग/शैलेन्द्र गर्ग) पहाड़ी उपखण्ड क़े कैंथवाड़ा थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी पर बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा एक विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया और उनक़े कब्जे से 08 मोबाईल फोन,13 सिम कार्ड, दो डेबिट कार्ड, 4000 रूपये व एक  हुण्डई वरना कार जब्त की। थानाधिकारी अनिल गौतम ने बताया कि कस्बा कैथवाडा बस स्टेण्ड से मुखबिर खास की  सूचना पर नाकाबन्दी के दौरान एक सफेद रंग की बरना कार को रोककर चैक किया गया तो चालक सहित कुल पांच लोग उतरकर खेतो की तरफ भागने लगे जिनका पीछा किया तो एक व्यक्ति सरसो की खडी फसल का फायदा उठाकर भाग गया तथा बाकी चार लोगो को पकडा तो इसरत खान पुत्र इस्माईल निवासी रजपुरा थाना सदर पलवल,सारूप पुत्र हारून निवासी झेझपुरी और इकरार पुत्र हारून  निवासी झेंझपुरी तथा एक विधि से संघर्षरत बालक होना पाया। तथा भागने वाले अपने साथी का नाम मौसिम पुत्र हफीज उर्फ मोटा जाति मेव निवासी झेझपुरी  बताया।मुल्जिमान के कब्जे से आठ मोबाईल फोन, जिनमें लगे 13 सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड तथा एक हुण्डई वरना कार एवं 4000 रूपये जब्त किया गया । मुलजिमान एवं विधि से संघर्षरत बालक से अधिक पूछताछ की गई तो उनके साथ ऑनलाइन ठगी क़े इस काम मे गॉव झैंझपुरी के बल्लू पुत्र कुर्शीद, युसुफ पुत्र कुर्शीद, मुस्तकीम पुत्र रब्बी व अजरू पुत्र रब्बी जाति मेव निवासी झैंझपुरी भी ठगी की रकम निकालने व फर्जी  सिम उपलब्ध कराने मे सहयोंग करना बताया। उक्त सभी मुल्जिमान विधि से संघर्षरत बालक का इन्टरनेट पर होटल सिटी पार्क व लेमन टी होटल के नाम से फर्जी वैबसाईट बना कर लोगो से एडवांस बुकिंग के नाम पर 05 से 07 हजार रुपये की ऑनलाईन ठगी करना पाया गया। मुल्जिमान एवं विधि से संघर्षरत बालक के मोबाईलो से मिली अनजान लोगो से चैट और मोबाईलो की गैलरी मे क्यू आर कोड ,फर्जी आईडी ,ट्रांजेक्सन संबंधित स्क्रीनशाट क़े फोटो पाए। जिस पर सभी तीनो को गिरफ्तार किया एवं विधि से संघर्षरत बालक को पुलिस संरक्षण मे लिया जाकर थाना लाया गया। कार सहित मोबाइल सिम सभी सामन जप्त कर जांच की जा रही हे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है