कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव के विधानसभा क्षेत्र में किसानों को रात में दी जा रही बिजली: जीएसएस पर ताला लगा कर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

Jan 12, 2023 - 03:55
 0
कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव के विधानसभा क्षेत्र में किसानों को रात में दी जा रही बिजली: जीएसएस पर ताला लगा कर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

भरतपुर (राजस्थान ,कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर उपखंड क्षेत्र में जहां कड़ाके की ठंड के चलते हुए जनजीवन अस्त व्यस्त है वहीं  राजस्थान सरकार में पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव के विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग के अधिकारियों की मनमर्जी के द्वारा किसानों को दिन के बजाय रात में विद्युत सप्लाई दी जा रही है । जिसको लेकर ग्रामीणों ने एकत्रित होकर वैर के चक खोहरी जीएसएस का ताला लगा दिया व विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया ।वही प्रदर्शनकारी किसानों ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक एवं राजस्थान सरकार में पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव के होते हुए भी किसानों को सिंचाई के लिए कड़ाके की ठंड में रात को बिजली दी जा रही है वही रात के समय किसानों को आवारा जानवरों का भी भय व्याप्त है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा विद्युत विभाग के अधिकारियों की मनमानी से अघोषित बिजली कटौती की जाती है जिसके विरोध में बुधवार चक खोहरी जी एस एस से जुड़े आसपास के गांव लुहासा , जटपुरा, बझेरा, खोहरी, सुहास, बदनपुरा, राजगढ़ इत्यादि गांव के किसानों ने विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे सहायक अभियंता हिम्मत सिंह परिहार, कनिष्ठ अभियंता कपिल चौहान,  ने ग्रामीणों से समझाइश की।  लेकिन किसान नहीं माने और दिन में ही बिजली देने की मांग पर अड़े रहे। सहायक अभियंता हिम्मत सिंह परिहार ने प्रदर्शनकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि ऊपर से ही बिजली की कमी होने के कारण यह स्थिति बनी हुई है जिसके कारण किसानों को दिन में बिजली सप्लाई पूरी नहीं हो पाती है । दो सिप्टों में सप्लाई दी जाएगी । लेकिन किसान नहीं माने और जीएसएस का ताला लगाकर धरने पर बैठ गए लेकिन मौके पर पहुंचे उपखंड अधिकारी मुनिदेव यादव, थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने ग्रामीणों को समझाया।

एसडीएम के आश्वासन पर माने किसान- एसडीएम मुनिदेव यादव ने जीएसएस पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को  समझाया व आश्वस्त किया ।उन्होंने कहा कि बिजली की कमी को देखकर ऐसी समस्या आई है लेकिन सोमवार से किसानों की दिन में ही बिजली सप्लाई उपलब्ध की जाएगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है