127 लाख रुपए की लागत से होगा बझेराकला- लुहासा वाया जीवद नवीन सड़क का निर्माण कार्य
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय ) विधानसभा वैर के विधायक व राजस्थान सरकार में पीडब्ल्यूडी केबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव के प्रयासों से वैर विधानसभा में मुख्यमंत्री द्वारा 2022 - 23 के बजट सत्र में की गई घोषणा के अनुसार 127 लाख रुपए की सड़क के निर्माण कार्य हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। सहायक अभियंता पी डब्लू डी गोविंद मीणा ने बताया कि वैर विधानसभा के बझेरा कला, लुहासा वाया जीवद सडक निर्माण कार्य 127 लाख रुपए की लागत से सड़क स्वीकृत हुई है । जिसका शीघ्र कार्य प्रगति पर लाया जाएगा । कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की सडकों के निर्माण से आम जनता को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी । ग्रामीण क्षेत्र में सड़क निर्माण से आने जाने के साधन चलने के साथ एक नई ऊर्जा का संचार ग्रामीण परवेश में हो सकेगा । ग्रामीण परिवेश के लोग अपनी आवश्यकता की वस्तुओं के लिए किसी पर आश्रित न रहकर अपने उत्पादकों को कम खर्चे पर बिचौलियों पर आश्रित न रहते हुए स्वयं मंडी में ले जा कर बेचने में सफल होंगे । जिससे उनकी जिंस का उचित मूल्य मिल सकेगा। साथ ही पशुपालन व्यवसाय में लगे लोगों को उनके दुग्ध व अन्य उत्पादकों को सीधे उचित मूल्य पर शहर में बेचने की सुविधा भी मिल सकेगी । कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव का गांव बझेरा कला , लुहासा एवं जीवद के ग्रामीणों ने आभार प्रकट किया एवं दूरभाष पर वैर विधायक एवं राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव को बधाइयां दी गई।