ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते कंटेनर से चुराए गए थे 1 करोड़ 32 लाख रुपये के मोबाइल, मेवात क्षेत्र के है चोरी करने वाले सभी चोर
64 मोबाइलों की अभी तलाश में है पुलिस, दो चालक व फोरमैन दो दिन के रिमांड पर
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) गुरुग्राम के बिलासपुर से कंटेनर में लादकर हैदराबाद भेजे जा रहे करीब डेढ़ करोड़ की कीमत के 470 मोबाइलों के चोरी होने के मामले में ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारियों की संलिप्तता सामने आई है। मामले में ट्रांसपोर्ट कंपनी के दो ट्रक चालकों सहित फोरमैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। अभी इनसे 64 मोबाइलों की बरामदगी करना शेष है।
थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा ने बताया कि हैदराबाद से कंटेनर में टायरों के बीच चोरी के मोबाइल छुपा कर ला रहे हरियाणा के आलीमेव निवासी चालक मोईन खान पुत्र कियामत उल्ला, सह चालक नियात मोहम्मद पुत्र रमजान व कार से रैकी कर रहे नूहं के सुंडावा निवासी साजिद पुत्र अख्तर को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए कंटनेर से पुलिस को 406 मोबाइल मिले हैं, जबकि 64 मोबाइलों के संबंध में आरेापियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा पकड़े गए चौथे व्यक्ति की मामले में संलिप्तता नहीं मिली, जिस पर उसे छोड़ दिया गया है।
फोरमैन के पास आता था ओटीपी, फिर खुलता डिजीटल लॉकर
फरीदाबाद की फास्टट्रेक लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कम्पनी मेंं बंद बॉडी के 650 कंटनेर बताए गए हैं, जिनके संचालन का जिम्मा राहुल पब्बी नाम का व्यक्ति संभालता है। इन कंटेनरों के जरिए आने-जाने वाले माल को लोड़-अनलोड़ कराने से लेकर सुरक्षित पहुंंचाने की जिम्मेदारी के लिए दर्जनों फोरमैन व लीगत हेड जैसे पदों पर कर्मचारी काम करते हैं। हरेक कंटेनर में डिजिटल लॉकर लगा हुआ है। माल लदवाने पर कंटेनर को डिजीटल लॉक के जरिए बंद किया जाता है।
यह भी पढ़े:- करोडो के मोबाइल चोरी: ट्रासर्पोट संचालक ने मामला कराया दर्ज
कंटेनर को खोलना हो तो वह ओटीपी डालने के बाद ही खुलता है। यह ओटीपी फोरमैन के पास आता है। जिसके डालने के बाद ही कंटेनर का दरवाजा खुलता है। आशंका है कि कर्मचारियों की मिलीभगत से ही ओटीपी का दुरुपयोग कर कंटनेर से मोबाइल चुराए गए और फिर उन्हें इसी कम्पनी की दूसरी गाडी मेंं टायरों के बीच छुपाकर रास्ता बदलकर मेवात में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था। पहाड़ी पुलिस द्वारा पकड़ा गया कार से रैकी करने वाला साजिद अपने आप को कम्पनी का फोरमैन बताता है। पहाड़ी पुलिस ने कंटेनर से चोरी किए गए 470 मोबाइलों में से 406 मोबाइलों को बरामद कर लिया था। अभी 64 मोबाइलों की बरामदगी होना शेष है। साथ ही जिस कंटेनर से मोबाइल भेजे गए थे, उसका चालक हरियाणा के फिरोजपुर झिरका के गुर्जर नगला मनदिखेरा निवासी अरसद पुत्र हुरकत मेव फरार चल रहा है। जिसकी भी पुलिस को तलाश है।