21 सौ महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर निकाली कलश यात्रा: तंमरगढ़ में श्री राम कथा एवं 51 कुंडीय महायज्ञ प्रारंभ
वैर ,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
वैर लघु काशी के नाम से विख्यात एवं श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की तपोस्थली कस्वा वैर के तंमरगढ़ में श्री लच्छीराम घासीराम बाबा के आश्रम पर रामकथा के लिए 21 सौ महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण कर भव्य कलश यात्रा निकाली । कलश यात्रा लच्छीराम घासीराम आश्रम से चलकर बाबा मनोहर दास की कुटिया से होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से निकलते हुए तंमरगढ़ आश्रम लच्छीराम घासीराम आश्रम पहुंची। कस्बे के लोगों द्वारा भव्य कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर सम्मान किया ।कलश यात्रा के बाद गुरुवार दोपहर 12:00 से कथावाचक पंडित श्री दिगंबर प्रसाद शास्त्री के द्वारा श्री राम कथा गुरुवार दोपहर 12:00 से प्रारंभ होकर 5:00 बजे तक किया जाएगा । स्थानीय निवासी राजेश तंवर ने बताया कि परम पूज्य श्री लाला लच्छीराम घासीराम की असीम कृपा से संगीत में श्री राम कथा एवं 51 कुंडली महायज्ञ 21 जून से प्रारंभ होकर 30 जून तक किया जाएगा। जिसमें कथावाचक आचार्य दिगंबर प्रसाद शास्त्री के द्वारा श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा एवं 30 जून की रात्रि को खाटू श्याम का विशाल रात्रि जागरण होगा। 30 जून को रामचरितमानस पूजन एवं व्यास बिदाई कार्यक्रम होगा। 1 जुलाई को पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।