भोंडागांव टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों को टोल मुक्त के लिए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
वैर, भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
वैर स्टेट हाईवे 45 छोंकरवाडा से धौलपुर भौंडा गांव के पास आरएसआरडीसी के द्वारा लगाए गए टोल प्लाजा पर शुभम् चौधरी संयोजक भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों के लिए टोल मुक्त करने के लिए वैर के स्थानीय निवासियों ,व्यापारियों ने मिलकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि आरएसआरडीसी द्वारा भौंडा गांव के पास टोल प्लाजा वैर नगर पालिका क्षेत्र की परधि में आता है। उक्त टोल प्लाजा के दोनों तरफ बैर निवासियों की कृषि भूमि है तथा निजी कार्य एवं व्यवसाय कार्यों के लिए आस-पास के गांव में आना-जाना बना रहता है। टोल प्लाजा की दूरी कस्बे से 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित है टोल प्लाजा के आसपास के लोगों को इलाज के लिए घर आना पड़ता है तथा उन्हें बार-बार टोल देना पड़ता है। जबकि अन्य कोई रास्ता वैर आने के लिए नहीं है । बैर अधिवक्ताओं को भी भुसावर स्थित न्यायालयों में पैरवी के लिए जाना पड़ता है। अक्सर टोल प्लाजा पर अधिवक्ताओं एवं टोल कर्मियों में कहासुनी बनी रहती है । टोल प्लाजा पर राशि वसूली जाती है। वह 20 किलोमीटर तक वैलिड रहती है ।जबकि दूसरा टोल प्लाजा छोकरवाडा के पास 16 किलोमीटर पर स्थित है इससे टोल पर गुजरने वाला व्यक्ति दो बार ठगा जाता है जो कि नियम विरुद्ध है ।