अनियंत्रित होकर पलटी ईको वैन: बाल-बाल बचे सवार
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) स्टेट मेगा हाईवे 45 छौकर बाडा धौलपुर वाया वैर से कैला देवी झील निर्माणाधीन सडक किनारे इंडियन गैस गोदाम के पास अनियंत्रित होकर एक इको बैन पलट गई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। चालक को सुरक्षित निकाल लिया गया एक अन्य साथी को भी राहगीरों के द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया इको बैन आरजे आरजे 05 सीबी 8904 नंबर के वैर कुम्हेर दरबाजा निवासी है। जो कि इको गाड़ी से घरेलू गैस सिलेंडर लेने गैस गोदाम पर जा रहा था। गोदाम से करीब 100 मीटर पहले गाड़ी की स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया ,जिसके कारण इको गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई लेकिन किसी भी प्रकार की जान मान की हानि नहीं हुई, चालक व एक अन्य को सुरक्षित राहगीरों के द्वारा गाड़ी से निकाल लिया गया।