पुलिस को ठेगा दिखा कर गौतस्कर गौवंश निकासी से लेकर गौहत्या को दे रहे अंजाम: भारी मशक्त के बाद बैरंग लौटी पुलिस
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी थाना क्षेत्र में गौवंश निकासी गोहत्या का करोबार बडे स्तर जारी है गौतस्कर पुलिस को ठेगा दिखा कर गौवंश निकासी से लेकर गौहत्या को अंजाम देने मे नही चूक रहे है। पुलिस को रविवार को गांव घीसेडा के जंगल में में गौवंश से भरी गाडी की सूचना मिली जिस पर पुलिस ने गोवंश की तलाश में जंगलो की खाक छानी उसके बाद सफलता नही मिल सकी है। पुलिस को भारी मशक्त के बाद बैरंग लोटना पडा है।
जानकारी के अनुसार पहाडी पुलिस को थाना क्षेत्र के गंाव घीसेडा के जंगल मे एक गाडी मे गौवंश होने कीसूचना मिली जिस पर थाने के एएसआई गोपालसिह मीणा मय पुलिस जाप्ते के मुखविर खास की सूचना पर पहुचे लेकिन उनको कोई सुराग नही लगा। मुखबिर अलग अलग स्थानो का हवाला देकर पुलिस का घुमाता रहा। जबकि गौतस्कर फसी गाडी को दूसरी गाडी से खीचकर लेकर फरार हो गए। पुलिस ने गौतस्करो की तलाश मे नीमली खरबडी धोलेट धीसेडा के जंगलो की खाक छाननी पडी आखिर पुलिस को बैरंग लोटना पडा।
एएसआई गोपालसिह का कहना है कि- सूचना पर घीसेडा के जंगल मे गऐ लेकिन गौतस्कर पुलिस के पहुचने से पहले गौवंश से भारी गाडी के लेकर फरार हो गए है।