साइबर क्राइम ब्राच ने भारी पुलिस बल के साथ मेवात क्षेत्र मे दी दबिश: डेढ दर्जन अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
पहाडी थाना क्षेत्र में कठोल में बड़ी कार्यवाही: कोई सोता, दूध खरीदता, दूध काढता पकडा
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) मेवात मे आऐ दिन ऑनलाइन ठगी के मामले मे चर्चित है। अपराधिओं के खिलाफ धरपक्कड अभियान के तहत कामां, डीग सर्किल की पुलिस ने दो दर्जन गाडियो के काफिले के साथ रविवार अलसुबह पहाडी थाने के गांव कठोल में साइबर क्राइम ब्रांच के एएसपी प्रकाश चंद शर्मा के नेतृत्व में ताबड तोड दबिश देकर ऑनलाइन ठगी अवैेध हथियार के मामले मे लिप्त करीब डेढ दर्जन लोगो को हिरासत में लिया गया है। दबिश की सूचना मिलते गांव मे हडकंप मच गया। घरो मे सो रहे लोग एंव अपराधी ठिकाना छोडकर फरार हो गए।पूछताछ के बाद कुछ लोगो को रिहा कर दिया गया है। दोपहार तक पुलिस धरपक्कड की स्थिति खुलासे को लेकर मिडिया से दूरी बनाकर रखी गई।देर सांय पुलिस ने दबिश खुलासा करते हुए ऑनलाइन ठगी के सैक्सटार्सन सोशल मिडिया के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह के 14 लोगो को हिरासत में लिया गया। जिनमे से 9 लोगो को गिरफ्तार कर दो नियुद्व किया गया है। उनके कब्जे से एक लाख 69000 रूपये ऑनलाइन ठगी के बरामद किए गए है। इनके कब्जे से ठगी मे उपयुक्त मोबाइल, सिम, लेपटॉप, एटीएम कार्ड, चैक बुक, एक मशीन, दो 315 बोर के अवेध कटटा 21 कारतूस बरामद किए गए है। इनके खिलाफ तीन अलग अलग मामले दर्ज किए गए है।
पुलिस सूत्रो के अनुसार मेंवात के थानो के आसपास के गांवो में ऑनलाइन ठगी का करोबार परवान पर है।जिसको लेकर साइबर क्राइम ब्राच के एएसपी प्रकाश चंद शर्मा के नेतृत्व मे डीग के एएसपी रधुवीर सिह कवियॉ, कामां के हिम्मत सिह, सीओ प्रदीप कुमार यादव के साथ आरएसी एंव सभी थानो के पुलिस अधिकारीयो ने दलबल के साथ कठोल गांव एंव बास में अल-सुबह तावड तोड दविश देकर डेढ दर्जन लोगो को हिरासत मेें लिया गया। पहाडी थाने लाकर साइबर क्राईम ब्राच की टीम ने पूछताछ के बाद में कुछ को छोड दिया गया। समाचार को लेकर पुलिस ने मिडिया से दूरी बनाकर रखी। कार्यवाही के दौरान पुलिस की करीब दो दर्जन गाडी के साथ पहाडी के थानाप्रभारी शिवलहरी मीणा, गोपालगढ, कामां जुरेहरा, डीग, केथवाडा,महिला कास्टेबल,आरएसी के जवान आदि थाने का पुलिस जाप्ता मोजूद था
अपने से मिलने बिलखते थाने पहुचे परिजन-
पुलिस के दबिश के दौरान कोई सोता मिला तो कोई दूध कढाता, तो कोई दूध खरीदते मिले युवको को हिरासत में लिया गया।निरापराध व्यक्ति को पकडने पर ग्रामीणो मे रोष व्याप्त दिखाई दिया। मॉ बाप निर्दोष बेटे के पकडे जाने पर मिलने बिलखते थाने पहुचे।जिनकी पूछताछ चल रही है की बात कहकर टरका दिया गया। उनका कहना था की हमारे बेटे निर्दोष है।यह पुलिस की कार्रवाही आमजन मे चर्चा का विषय बना हुआ हेै पुलिस पर भेदभाव के आरोप लगाऐ जा रहे है।लोगो को कहना है की गांव में एक हत्या के प्रयास के मामले मेअंतमी गवाही को लेकर दबाब की निति चल रही है।आमचर्चा है की यह कार्रवाही एक मुखबिर के इशारे पर जिले का एक अधिकारी करा रहा है।
इनको लिया हिरासत मे - कठोल निवासी जमशेदखॉ पुत्र ममरेज व उसके बेटे, मुबारिक,अब्बास, तुषार, साहिद पुत्र उमर, रिजवान पुत्र जुवेर, इरसाद, हारिस पुत्र हारून, सरफराज,आरिफ पुत्र अख्तरआदि लोगो को हिरासत मे लेकर पूछताछ की है। बाद में कुछ को भी छोडा गया। जमशेद उर्फ जमशी पुत्र ममरेज, सरफराज, हासिम पुत्र अख्तार हुसेन, मुबारिक पुत्र उमरदीन अब्बास, साहिब पुत्र उम्मरदीन, रिजवान पुत्र जुबेर, इरसाद पुत्र हारून, हारिस पुत्र हारून जाति मेव निवासी कठोल को गिरफ्तार किया गया है
हिम्मत सिहं (एएसपी कामां) का कहना है कि- कठोल में ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भण्डभोड कर 14 लोगो को हिरासत मे लेकर 9 जनो को गिरफ्तार कर दो को नियुद्व किया गया इनके कब्जे सीम एटीम चेक बुक दो अवेध कटटे, एक पिस्टल, 21 कारतूस बरामद कर ठगी मे उपयोग लेने वाले उपकरण बरामद किए है। एक लाख 69000 रूपये बरामद किए है इस के अलावा शीध्र अवेध हथियार के साथ चेहरा छुपा कर फोटो डालने वाले को बेनाकब किया जावेगा।