सबसे कम उम्र की युवा महिला प्रत्याशी कोमल महावर ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में निर्दलीय नामांकन दाखिल किया
वैर भरतपुर राजस्थान
विधानसभा वैर में सबसे कम उम्र की युवा महिला प्रत्याशी कोमल महावर ने अपने समर्थकों के साथ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय वैर पहुंच कर अपना चुनावी नामांकन फॉर्म भर कर दाखिल कराया । कोमल महावर क्षेत्र की युवा ,शिक्षित महिला है जो की लोक प्रशासन और हिंदी से पोस्ट ग्रेजुएट है और वर्तमान में नावली की सरपंच है।
निर्दलीय प्रत्याशी कोमल महावार ने अपना नामांकन फॉर्म समर्थकों एवं ढोल बाजे के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जमा कराया। कोमल महावर ने बताया कि मेरा जीवन सेवा के लिए ही समर्पित रहेगा निर्दलीय प्रत्याशी कोमल महावर ने नामांकन फॉर्म भरने के बाद मीडिया से कहा की अब तक जो जन प्रतिंनिधि विधान सभा में जेट कर जाते है उनकी ओर से वैर के विकास की ओर कोई ध्यान नही दिया जाता है उन्होंने पूर्व में रहे जन प्रतिनिधियों पर वैर विधान सभा इलाके की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया कोमल महावर ने कहा कि कुछ जन प्रतिनिधि बात करते है धर्म जाति और भाषा बाद की विकास की कोई बात नही करते बात होनी चाहिए रोजगार रोटी और मकान की कोमल माहवर ने कहा की आजकल जो नेता हमारे सामने आते है वे शेर की खाल में भेड़िया नजर आते है उनकी चमक दमक और गाड़ियों को देख कर लोग गुमराह हो जाते है हमको चुनाव के समय गुमराह नही होना है उन्होंने कहा की लोकतंत्र के महा पर्व में सोच समझ कर अपना वोट जनता को देना चाहिए