श्री जगन्नाथ पहाड़िया उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक हुए लामबंन्द
वैर भरतपुर राजस्थान
उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर को सोपा ज्ञापन।
भुसावर - कस्बा भुसावर में संचालित राजकीय श्री जगन्नाथ पहाड़िया उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक अब पूरी तरह लामबंद हो गए हैं और उपखंड अधिकारी के समक्ष पहुंचकर अपनी बात रखते हुए बाहरी असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिदिन दी जा रही धमकियों एवं विद्यालय संचालन में आ रही परेशानी के बारे में बताया है और समस्या समाधान करने की बात कही है। उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर को दिए गए ज्ञापन में बताया है कि विद्यालय के प्राध्यापक और उपप्राचार्य राजेश मीणा के खिलाफ एक फर्जी अभियोग दर्ज करवाया गया है। जिसमें छात्र को उक्त अध्यापक द्वारा मुर्गा बनाकर पीट-पीट कर हड्डी तोड़ने संबंधी मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं। जबकि वस्तु स्थिति कुछ अलग है। ऐसा सुनने में आया है कि छात्र घर पर पेड़ छटनी करते समय पेड़ से गिरकर उक्त वर्णित चोट से ग्रस्त हुआ है एवं विद्यालय का माहौल खराब करने और शरारती दिमाग की खुराफात बस यह आरोप राजेश मीणा अध्यापक के सिर मंढ दिया गया है। अब रोज लोग विद्यालय में आकर धमकियां दे रहे हैं मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। विद्यालय में भय का माहौल बना हुआ है। अध्यापकों ने उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर से ऐसे लोगों को पाबंद कर शीघ्र कठोर कार्रवाई करने की मांग की है ताकि विद्यालय का वातावरण शिक्षण अनुकूल रूप से हो सके।