वैर पुलिस के खिलाफ व्यापारियों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी, बाजार रहे बंद
कस्बे में हुई अलग अलग तीन घटनाओं का खुलासा करने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं कस्वा वैर के व्यापारी लोग
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) कस्वा वैर में लगातार हुई आपराधिक घटनाओं के विरोध में आज दूसरे दिन भी व्यापारियों सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों और कस्वा वासियों की और से धरना और प्रदर्शन जारी है ।
साथ ही वैर कस्वा का बाजार भी दूसरे दिन भी बंद है बाजार बंद होने से बाजार में सन्नाटा छाया हुआ है। कस्वा वैर के लोगो की मांग है की कस्वा वैर में गत दिनों हुई बैंक डकैती और फायरिंग की घटना तथा अनाज मंडी में हुई चोरी की वारदातो का खुलासा पुलिस की ओर से किया जाना चाहिए।
जब तक वैर पुलिस की ओर से किसी एक वारदात का पुलिस खुलासा नहीं करती है ।तब तक कस्वा वैर के लोगो की ओर से पुलिस और प्रशासन के खिलाफ निरंतर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा ।इधर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कस्वा वैर थाने के थानाधिकारी सुमेर सिंह को निष्क्रियता के आरोप लगाए जाने के कारण वैर कर लाइन अटेचमेंट कर उनकी जगह पर नए थानाधिकारी प्रेम सिंह भास्कर को वैर का थानाधिकारी लगाया है
कस्वा वैर में लगातार हुई आपराधिक घटनाओं के विरोध में बाजार बंद कर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया जा रहा है। इन घटनाओं के विरोध में कल शुक्रवार को कस्वा वैर का बाजार बंद रहा और व्यापारियों की ओर से धरना प्रदर्शन कर पुलिस विभाग के खिलाफ रैली भी निकाली गई थी
धरना और प्रदर्शन होने की सूचना पर कल शुक्रवार को धरना प्रदर्शन स्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ राजेन्द्र वर्मा और भुसावर सी ओ निहाल सिंह एसडीएम मुनिदेव यादव धरना प्रदर्शन आए और समझायश कर बाजार को खुलवाए जाने का प्रयास किया। लेकिन व्यापारियों और कस्वा वासियों ने बाजार को नही खोला गया। लगातार दूसरे दिन भी बाजार बंद होने से रोजमर्रा के सामने खरीदने के लोगो को भी परेशानी होने लगी है।