विधायक वाजिब अली ने कस्बा जनूथर में होली मिलन समारोह के दौरान लोगों को दी शुभकामनाएँ
जनूथर,भरतपुर (हरिओम सिंह)
कस्बा जनूथर में रविवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।समारोह में राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष एवं नगर विधायक बाजिब अली ने शिरकत की।होली मिलन समारोह के दौरान लालदास मंदिर पर कस्बावासियों ने विधायक का अबीर गुलाल लगाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।विधायक का काफिला बाजार के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा जहाँ विधायक द्वारा आमजन से हाथ मिलाकर रामा श्यामा की।खंडेलवाल एवं जैन समाज द्वारा विधायक का पुष्प वर्षा कर कस्बा को उपतहसील से तहसील का दर्जा दिये जाने,कस्बा के पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत किये जाने जैसी सोंगातों को लेकर विधायक का आभार जताया।इससे पूर्व शुभम् मैरिज होम में खोह ब्लॉक काग्रेस अध्यक्ष भवानी शंकर शर्मा नाहरौली के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा खाद्य आयोग के अध्यक्ष का माला एवं साफा सहित चांदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि मैंने जिस संकल्प को लेकर चुनाव लड़ा। मैंने विकास कार्य के जो आमजन से वादे किये उन पर खरा उतरा हूँ।मेरे द्वारा संपूर्ण विधानसभा का बिना किसी भेदभाव के सर्वांगीण विकास किया गया है क्योंकि किसी भी क्षेत्र का विकास विधायक की प्राथमिकता होती है।मैं आपका सेवक हूं और सेवक के रूप में मेरे द्वारा नगर विधानसभा क्षेत्र की जनता को कई सौगातें दी गईं हैं।समस्या समाधान के लिए मेरे द्वार हमेशा खुले हैं।कोई भी मुझसे मिल सकता है।इस दौरान डा.गोविंद शर्मा ब्रह्मा नंद दाडी वाला सुरेश पूंछरी नगर नगर पालिका चैयरमैन रामवतार मित्तल नगर प्रधान आरिफ लक्की सिंह फौजदार बडेसरा राधारमन दाँतलौठी बंटू पाराशर हरिओम सेजवाल मोतीराम सैंनी सतवीर सरपंच जाटौली थून सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौंजूद रहे।