मेघवाल समाज द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न
मेघवाल समाज द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह में विधायक प्रीति शक्तावत ने की बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थापना एवं सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा
उदयपुर।(राजस्थान/मुकेश मेनारिया)
मेघवाल समाज युवा जागृति संस्थान वल्लभनगर मावली के सयुक्त तत्वाधान मे आयोजित होने वाले द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को वल्लभनगर स्थित खेल मैदान में हुआ।आयोजक मंडल के संस्थान प्रभारी राजेंद्र कुमार वासनी कला ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत आराध्य देव बाबा रामदेव जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन से हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल थे। कार्यक्रम के अध्यक्षता रूपाराम धन दे ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वल्लभनगर विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत पूर्व जिला प्रमुख शांति लाल मेघवाल, राहुल मेघवाल ज्ञान ज्योति निर्देशक , वल्लभनगर सरपंच दुर्गा देवी गुर्जर , लक्ष्मी लाल मेघवाल सहित समाज जनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोविंद राम मेघवाल ने अपने उद्बोधन में मेघवाल समाज की प्रतिभाओं को बधाई दी। वही समाज के विकास की धुरी को शिक्षा बताया। महिला शक्ति को शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक क्षेत्र में भी आगे आने के लिए जोर दिया गया। मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने अपने उद्बोधन में केंद्र सरकार की योजनाओं पर प्रहार डाला वहीं केंद्र सरकार को भ्रष्ट सरकार और संविधान विरोधी सरकार बताया। मंत्री मेघवाल ने बताया कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते महंगाई आसमान को छू रही है, केंद्र सरकार के खिलाफ बोलने वाले नेताओं पर ईडी और सीबीआई के छापे डाले जा रहे हैं। वर्तमान में संविधान सुरक्षित नहीं है। प्रदेश के भाजपा सांसद अर्जुनराम मेघवाल पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना काल में उन्होंने अपने निजी व्यक्तियों को फायदा पहुंचाने के लिए पापड़ का प्रचार कर रहे थे जो कि अ माननीय है ऐसे सांसद से क्या उम्मीद रखी जा सकती है।
जैसलमेर विधायक रुपाराम धनदेव अपने उद्बोधन में सामाजिक विकास को लेकर के विचार व्यक्त किया।
कार्यकर्ताओं ने की विधायक शक्तावत से मांग---
कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा वल्लभनगर विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत सानिया वल्लभनगर में सामुदायिक भवन एवम उपखंड परिसर में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा लगाने की मांग की जिस पर विधायक स्थिति शक्तावत ने हामी भरी। विधायक शक्तावत में नारी शिक्षा पर जोर देते हुए प्रतिभा सम्मान समारोह और वर्ष कराने की बात कही उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से नई प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलेगा।
कार्यक्रम में उदयपुर जिले क्षेत्र की शिक्षा चिकित्सा पत्रकारिता के क्षेत्र में अद्भुत कार्य करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि उक्त प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर के कार्यकर्ता पिछले डेढ़ महीने से तैयारियों में जुटे हुए थे।