मेवाड़ की धरा में बीजेपी की सियासत: महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ ने थामा कमल
उदयपुर (मुकेश मेनारिया)
राजस्थान में चुनावी मौसम ऐसी कई चीजें आपको देखने को मिल रही हैं जो कि इससे पहले कभी नहीं हुआ हो। राजस्थान ही नहीं बल्कि देश और पूरे विश्व में जिस राजघराने को शौर्य और वीरता के लिए जाना जाता हैं उस घराने के एक सदस्य ने भाजपा का दामन थाम लिया हैं। महाराणा प्रताप के वंशज और मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड ने भाजपा में शामिल होकर सभी को चौंका दिया हैं। वहीं करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी के पुत्र भवानी सिंह कालवी ने मंगलवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।दोनों नेताओं ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और दीया कुमारी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी मौजूद रहे।
विश्वराज के भाजपा में शामिल होने से चर्चाओं का दौर शुरू
राजस्थान में सत्ता में जाने का द्वार मेवाड से ही खुलता हैं। जिसने मेवाड और वागड़ को जीत लिया सत्ता पर वहीं पार्टी काबिज होती है। ऐसे मे मंगलवार को मेवाड के पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड के भाजपा में शामिल होने के बाद अब चर्चाओं का दौर शुरू हो गया हैं। बता दे कि भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया के असम के राज्यपाल बनाए जाने के बाद यहां पर चुनाव लड़ने वालो में भाजपा की सूची दिनों दिन बढ़ती जा रही थी ऐसे में क्या यह एक और नाम जुड़ता दिखाई दे रहा हैं।