महिला दिवस के उपलक्ष्य में अशोक लीलेंड द्वारा वित्त पोषित सतत जल प्रबंधक पर कार्यक्रम हुआ आयोजत
रामगढ,अलवर( राधेश्याम गेरा)
अशोक लीलैंड द्वारा वित्त पोषित सतत जल प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन एम आई ए क्षेत्र की ग्राम पंचायत खेड़ली सैयद में किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती शकुंतला देवी यादव सरपंच ग्राम पंचायत खेड़ली सैयद ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर सभी महिलाओ को शुभकामनाये देते हुए महिला शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए जोर दिया और उन्हें समाज के कामो में आगे आने के लिए प्रेरित किया।
खेड़ली सैयद की श्रीमती परमेश्वरी देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सरकार द्वारा चल रही बालिका एवम् महिलाओ योजनाओं को विस्तारपूर्वक बताया जबकि आशा सहयोगिनी श्रीमती सुनीता देवी ने महिलाओ को स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया और बताया की हमे हमेशा पानी को ढक कर रखना चाहिए जिससे की किसी भी प्रकार का बाहरी कीटाणु पानी को ख़राब ना करे और पानी भी किसी ऐसे पात्र से निकालना चाहिए जिससे की हमारे हाथ के कीटाणु पानी के संपर्क में ना आये। इसके अलावा उन्होंने खाना खाने से पहले हाथ की साफ़ सफाई के लिए जोर दिया।
इसके अलावा आज के कार्यक्रम में महिलाओ के अधिकारों के बारे में चर्चा की गई और साथ ही साथ महिलाओ के साथ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की। महिलाओ को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें रुमाल झपट्टा जैसी प्रतियोगिता करवाई गईं।
इस कार्यक्रम में खेड़ली सैयद और इसके आस पास के 11 गांव की सुजल जानकर, महिला ग्राम विकास समिति की सदस्य एवम् अन्य महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में कार्यकारी संस्था की तरफ से अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन के परियोजना प्रबंधक आदित्य प्रताप सिंह, हरिप्रभा, विष्णु वैष्णव, पुरुषोत्तम सिंह, शेर सिंह, समस्त टीम एवम् सुजल जानकर, महिला ग्राम विकास समिति सदस्य एवम् ग्रामवासी उपस्थित थे।