सात माह से हत्या के प्रकरण में फरार चल रहे तीन वांछित आरोपीयों को कामां पुलिस ने किया गिरफ्तार
भरतपुर (राजस्थान /कौशलेंद्र दत्तात्रेय) जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्याम सिंह के निर्देशन में वांछित मुलजिमान की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अति॰ पुलिस अधीक्षक कामां हिम्मत सिंह के सुपरविजन एवं वृताधिकारी वृत कामां प्रदीप सिंह यादव आरपीएस के निकट सुपरविजन में पुलिस थाना जुरहरा द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 29.06. 2022 को ग्राम नौगांवा में एक युवक की गई हत्या के संम्बन्ध में थाने पर दर्ज प्रकरण संख्या 194/ 22 धारा 147 ,148 ,149, 323, 341,302,भा॰द॰स॰के वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।पुलिस कार्यवाही आज दिनांक 11 जनवरी 2023 को जरिए मुखबिर सूचना मिली की मुकदमा नंबर 194 /22 के वांछित मुलजिमान अपने घरों आए हुए हैं। उक्त सूचना पर थानाधिकारी जयप्रकाश सिंह उ॰नि॰मय जाप्ता वांछित मुलजिमान के मुद्दीन पुत्र कल्लू के मसकन पहुंचे जहां पर मुखबिर के बताए हुलिया के तीन व्यक्ति बैठे दिखाई दिए जो अचानक वावर्दी पुलिस को देखकर भागने लगे जिनको पुलिस जाप्ता द्वारा घेरा देखकर पकड़ा नाम पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम पते मुद्दीन पुत्र कल्लू जाति मेव उम्र 55 साल निवासी नौगांवा थाना जुरहरा, आसिफ पुत्र मुद्दीन उम्र 19 साल जाति मेव निवासी नौगांवा थाना जुरहरा व मुफीद पुत्र मौहब्बत जाति मेव उम्र 28 साल निवासी नौगांवा थाना जुरहरा का होना बताया। उक्त मुलजिमान थाने के प्रकरण में वांछित आरोपी होने पर डिटेन कर गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात रहे उक्त मामले में आरोपी हाकिम पुत्र कल्लू व तारिफ पुत्र मुद्दीन को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है