बयाना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भी रेल प्रशासन की ओर से सभी तैयारीयां पूरी

Jun 1, 2020 - 03:22
 0
बयाना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भी रेल प्रशासन की ओर से सभी तैयारीयां पूरी

बयाना भरतपुर

बयाना 31 मई। कोरोना वायरस महामारी व लोकडाउन के चलते देशभर में बंद की गई रेलसेवा आज सोमवार को शुरू करने को लेकर बयाना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भी रेल प्रशासन की ओर से सभी तैयारीयां पूरी कर ली गई है। स्थानीय रेलवे प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से शुरू होने जा रही रेल सेवा के पहले दिन बयाना स्टेशन पर कोटा की ओर से चलकर दिल्ली की ओर जाने वाली पहली ट्रेन पहुंचेगी। फिलहाल रेलवे की ओर से कुछ चुनिंदा ट्रैनों को ही शुरू किया गया है। सभी ट्रेनों के नाम व नम्बर बदलकर स्पेशल ट्रेन नाम दिए गए हैै।

71 दिन बाद शुरू होने जा रही रेलवे सेवा के पहले दिन आज सोमवार को बयाना रेलवे स्टेशन पर पहली जनशताब्दी ट्रेन सुबह 8.49 बजे बयाना जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी। जो सांय निजामुद्दीन से वापस चलकर सांय 4.09 मिनट पर बयाना पहुंचेगी जहां से कोटा की ओर रवाना होगी। इसी दिन रात्रि को मेवाड एक्सप्रेस निजामुद्दीन से चलकर रात्रि 10.04 बजे बयाना स्टेशन पहुुंचकर उदयपुर को रवाना होगी। इनके अलावा गोरखपुर बांद्रा अवध एक्सप्रेस, गोल्डन टैम्पल, पटना अहमदाबाद, गाजीपुर सिटी बांद्रा आदि ट्रेने अपने अपने स्टेशन से एक जून को चलकर 2 जून की तिथी में अपने अपने निर्धारित समय से बयाना स्टेशन पहुंचेगी। इधर बयाना स्टेशन पर 71 दिन से लगे सीलबंद गेटों को हटाकर अब वहां आने जाने के लिए अलग अलग रस्से बांधकर आने व जाने के अलग अलग रास्ते बनाए गए है। स्टेशन अधीक्षक त्रिलोकचंद राजौरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्रीयों को स्टेशन पर ट्रैन के निर्धारित समय से पहले पहुंचना होगा। जहां उनका एक डेटा फार्म भरने व स्क्रिनिंग के प्श्चात ही ट्रेन में एंट्री दी जाएगी। इन ट्रैनों में पूर्व में ही टिकिट आरक्षित करवा चुके यात्रीयों को ही यात्रा सुविधा मिलेगी। इस दौरान सिविल व रेलवे पुलिस भी कानून व ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने को तैनात रहेगी।

राजीव झालानी, विशेष संवाददाता।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow