बाजार खुलने के बाद अब दुकानदार वसूल रहे मनमानी रेट
रूपवास भरतपुर
रूपवास, बयाना 31 मई। कोरोना वायरस संकट के पश्चात सरकार की निर्धारित शर्तो व निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के आदेश के साथ रूपवास व बयाना कस्बे में खुले बाजारों व मंडीयों से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद थी। किन्तु उनकी उम्मीदों पर कुछ थोक व रिटेल कारोबारीयों व जमाखोरों की मनमानी के चलते पानी फिर गया है। नागरिकों की माने तो अब बाजार खुलने पर दुकानदार खाध वस्तुओं सहित फलों व सब्जियों एवं अन्य दैनिक उपयोगी चीजों के मनमाने रेट वसूलकर मनमाना मुनाफा कमाने और ग्राहकों का शोषण व सरकारी आदेशों की धज्जियां उडाने में लगे है। गृहणियों ने बताया कि कोरोना संकट के चलते पहले से ही बेरोजगारी व अर्थव्यवस्था को लेकर काफी परेशानी है। अब इन्होनें रसोई का बजट भी बिगाड दिया है। मनमानी के चलते इन कारोबारीयों ने खाध वस्तुओं सहित दैनिक उपयोग की सभी चीजों व सब्जियों और फलों आदि पर 20 प्रतिशत से 30 प्रतिशत तक की रेटें बढाकर मनमानी मुनाफावसूली शुरू कर दी है। चुर्री गुटखा व तम्बाकू उत्पाद कारोबारीयों ने हद ही कर दी है। उन्होंने तो 3 गुना से 5 गुना तक रेट बढा दिए है। बात यही तक नही रूकी चुर्री गुटखा व तम्बाकू के तलबगारों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए यह कारोबारी अब नामी ब्रांडों के हूबा हूब पैकिंग में नकली चुर्री गुटखा व तम्बाकू बेचकर धोखाधडी कर रहे है। फिर भी संबंधित विभागों की ओर से कोई कार्रवाही नही की जा रही है। जिससे लोगों में अब तरह तरह की चर्चाऐं होने लगी है। चुर्री गुटखा व तम्बाकू के अवैध कारोबार में लगे कई लोग तो बाजार बंद होने के बाद भी इनका विक्रय करने व होम डिलीवरी तक करने में लगे हुए है। उन्हे पुलिस व कानून की भी परवाह नही है।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट