कर्नल बैसला से गुर्जर नहरा क्षेत्र के पंच पटैलो की बैठक में आन्दोलन स्थगित करने की अपील
बयाना भरतपुर
बयाना,02 नवम्बर। बयाना के नहरा क्षेत्र के गुर्जर समाज के पंच पटैलो की बैठक सोमवार को गांव कुन्दनपुरा के राजकीय प्राथमिक विधालय परिसर में हुई जिसमें आस पास के गांवो के चुनिन्दा लोगो सहित सरकार से बार्ता करने गई 41 सदस्यी कमेटी में शामिल हुऐ कई लोग भी पहुंचे। इस बैठक में मौजूद पंच पटैलो व अन्य वक्ताओ का कहना था कि सरकार से 14 मांगो को लेकर जो समझौता हुआ है उस पर कर्नल बैसला विचार करे। और अगर उसमें कहीं कोई कमी है तो सरकार से बात करे। उनका कहना था कि यह आन्दोलन का समय नही है। इस समय सभी लोग अपनी खेती वाडी की तैयारियो व शादी विवाह एवं त्यौहारी सीजन की तैयारियो में जुट हुऐ है। इधर कोरोना महामारी भी फैली हुई है। उनका कहना था कि हमारे बच्चे काफी समय से पुलिस व आर्मी सहित अन्य विभागो मे ंभर्ती की तैयारियो में जुट हुऐ है जिनकी परीक्षाऐ अब होने वाली है। इस आन्दोलन से इन शिक्षित बेरोजगार युवाओ की तैयारियां एवं परीक्षाऐ भी प्रभावित होगी। कुछ वक्ताओ का तो यहां तक कहना कि यह आन्दोलन मांगो या समाज के मुददे से नही बल्कि निजी स्वार्थाे को लेकर किया जा रहा है। इन लोगो का यह भी कहना था कि उनका नेता आज भी केवल कर्नल किरोडीसिहं बैसला है, और गुर्जर समाज आज भी एक जुट है। कर्नल बैसला को जिद पर अडे रहने की वजाय सरकार से बात कर समाज की वर्तमान स्थिति को देखते हुऐ काम करने की जरूरत है। इस दौरान श्रीराम बैसला, दीवान शेरगढ, यादराम, दयाराम, हरीराम अमीन, शिवसिहं, मलखान, विजयराम, मैजरसिहं, पुष्पेन्द्र, हरीकिशन अंधाना, भूरा सरंपच, जयसिहं, रामदयाल,रतन व लज्जाराम, गुडडू सरंपच आदि भी मौजूद रहे।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट