इन्टरनेट सेवा चौथे दिन भी बन्द,जनजीवन प्रभावित
बयाना,भरतपुर
- गुर्जर आरक्षण आन्दोलन के चलते बीति चार दिन से यहां इन्टरनेट सेवा बन्द होने से मीडियाकर्मियो सहित सभी ईमित्र केन्द्र संचालको एवं सरकारी व निजी कार्यालयो और प्रतिष्ठानो में तमाम काम काज प्रभावित रहा। इधर रेल व सडक यातायात भी बन्द होने से आमजन को परेशानीयो का सामना करना पड रहा है रेल्वे व रोडबेज सहित निजी वाहनो के संचालन के बन्द होने से उन्हे काफी नुकसान उठाना पड रहा है। इसके अलावा त्यौहारी सीजन व शादी विवाहो का सीजन शुरू हो गया है पुलिस की भर्ती सहित अन्य सरकारी नौकरियो की भर्ती की तैयारी कर रहे ऐसी स्थिति में शिक्षित बेरोजगार युवा व व्यवसाई वर्ग भी परेशान है। इस आन्दोलन की चेतावनी के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से आन्दोलन को रोकने के लिऐ की गई सभी तैयारियां और भारी पुलिस बल भी रेल पटरियो आन्दोलनकारियो को बैठने से नही रोक सका।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट