प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि डालने का झांसा देकर साइबर ठगों ने 20 हजार रुपए किए पार

Sep 25, 2023 - 19:30
Sep 25, 2023 - 19:39
 0
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि डालने का झांसा देकर साइबर ठगों ने 20 हजार रुपए किए पार

बयाना में फोन पे से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि डालने का झांसा देकर साइबर ठगों ने बीएड छात्र से 20 हजार रुपए की ठगी कर ली। छात्र ने तुरंत ही समझदारी दिखाते हुए नेशनल साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवा दी है। 

सोमवार दोपहर थाने पहुंचे बयाना थाना इलाके के गांव कटारियापुरा निवासी भूपेंद्र जाटव (22) पुत्र रामलाल ने बताया कि वह एक दौसा के एक निजी कॉलेज से बीएड कर रहा है। तीन दिन पहले उसके मोबाइल पर अनजान व्यक्ति का फोन आया। जिसने कहा कि उसके पिता रामलाल के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किश्त नहीं डल पा रही है। इस किश्त को यूपीआई के जरिए उसके बैंक खाते में डाल देंगे। लालच में भूपेंद्र ने सहमति जता दी। जिसके बाद ठगों ने उसके मोबाइल में एनीडेस्क एप डाउनलोड करवा दिया। ऐप डाउनलोड होते ही ठगों ने भूपेंद्र के एसबीआई बैंक खाते से 20 हजार 593 रुपए निकाल लिए। बैंक का मैसेज आते ही भूपेंद्र समझ गया कि उसके साथ ऑनलाइन ठगी हो गई है। इसके बाद उसने नेशनल साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow