मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न,2270 पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम ने चुनाव प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की

Mar 18, 2024 - 19:56
Mar 19, 2024 - 07:34
 0
मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न,2270 पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम ने चुनाव प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की

भरतपुर, 18 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2024 हेतु लोकसभा क्षेत्र भरतपुर के भरतपुर एवं डीग जिले की सात विधानसभाओं के मुख्यालय पर मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 14 से 17 मार्च 2024 के मध्य आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में कुल 2270 पीठासीन अधिकारियों एवं 2270 मतदान अधिकारी प्रथम को चुनाव प्रकिया की गहन जानकारी उपलब्ध करवायी गयी। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी सुरेंद्र गोपालिया ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भरतपुर विधानसभा के लिए राजकीय विधि महाविद्यालय, नदबई में अग्रवाल धर्मशाला, बयाना में देवनारायण बालिका महाविद्यालय, वैर में बालिका आश्रम छात्रावास, डीग में एमएजे राजकीय महाविद्यालय, नगर में शहीद जीतराम राजकीय महाविद्यालय तथा कामां में रविन्द्र पाल सिंह परमार महाविद्यालय में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान मतदान अधिकारियों को मतदान सामग्री प्राप्त करने, सामग्री की जांच करने, मशीनों का मिलान करने, निविदत्त मतपत्र, विभिन्न प्रकार की सील, एड्रेस टैग आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा सम्पूर्ण मतदान प्रकिया, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के कर्तव्यों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। मतदान के दौरान विशेष परिस्थितियों जैसे चौलेंज वोट, टेण्डर वोट, प्रोक्सी वोट, टेस्ट वोट, सहायक द्वारा वोट, होम वोटिंग तथा डाक-मतपत्र के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। मतदान प्रकिया के दौरान काम आने वाले विभिन्न प्रपत्रों को भरना, वास्तविक मतदान से पहले मॉकपोल करना तथा मॉकपोल प्रमाण पत्र तैयार करना, पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट तथा पीठासीन अधिकारी की डायरी एवं सांख्यिकी प्रपत्र को भरना भी बताया गया। उन्होंने बताया कि प्रशिणार्थियों को मतदान प्रकिया का मुद्रित सार भी प्रदान किया गया।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यांतर पश्चात् ईवीएम मशीनों की सैद्धान्तिक जानकारी ईवीएम मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रदान की गयी एवं हैण्डसऑन कराया गया। सीयू, बीयू तथा वीवीपैट का संयोजन, मॉकपोल पर्चियों को काले लिफाफे मे सील करना, मशीन को क्लियर कर वास्तविक मतदान के लिए तैयार करना, वास्तविक मतदान करवाना तथा अंत में सीयू को क्लोज कर ईवीएम को पैक करना तथा समस्त प्रपत्र भरकर ईवीएम सहित संग्रहण केन्द्र पर जमा करवाने के बारे में बताया गया। सभी प्रशिणार्थियों से ऑनलाईन फीडबैक फार्म एवं ईवीएम हैण्डस्ऑन प्रमाण पत्र भी प्राप्त किये गये।

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow