मास्क नही लगाने पर 82 जनों के काटे चालान
बयाना 31 मई। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए अब पुलिस की ओर से लोगों को समझाने के अलावा नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध चालान व नगद जुर्माना वसूल करने की भी कार्रवाही शुरू की गई है। जिससे मनमानी व कानून कायदों की धज्जियां उडाने वाले लोगों में खासी खलबली मची है।
टाउन पुलिस चैकी प्रभारी बदनसिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में बयाना के बाजारों में कार्रवाही कर मास्क नही लगाने पर 82 जनों के चालान कर उनसे 17 हजार 100 रूप्ए नगद जुर्माना वसूला गया है। यह कार्रवाही निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि बाजारों व सब्जी मंडी में सडकों पर जगह जगह अतिक्रमण करने वाले लोगों को भी अपने अस्थाई अतिक्रमण हटाने को कहा है। अब नही हटाने वाले लोगों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाही की जाएगी।
राजीव झालानी की रिपोर्ट