तीन दिन से हो रही बारिश बनी आमजन के लिए आफत: बने बाढ जैसे हालात
जनूथर (भरतपुर, राजस्थान/ डीग) कस्बा सहित आसपास के ग्रामींण क्षेत्रों में तीन दिन से लगातार हो रही बरसात आखिर आमजन के लिए अब परेशानी का सबब साबित हो रही है।ग्रामींण क्षेत्रों में बरसात से लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। झमाझम बारिश के चलते क्षेत्र में बाढ जैसे हालत पैदा हो गये हैं। खेतों में कटी पडी ज्वार बाजरे की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है जिससे किसान गहरे सदमे में हैं।किसानों द्वारा रबी फसल बुबाई के लिए रासायनिक उर्वरकों का स्टाक कर लिया जो मौंसम में गलन के चलते पौष्टिकता नष्ट हो चुकी है। खेतों में रखे कडबी के पूंजों के जलमग्न होने से अब उनसे सडांंध आने लगी है फलस्वरूप पशुपालकों के समक्ष अब चारे का सकंट पैदा हो गया है।लगातार वारिश से पशु पक्षी आहत नजर आ रहे हैं।मकानों में शीलन के चलते कच्ची दीवारों के गिरने की खबरें भी मिल रही हैं।लगातार हो रही बारिश को लेकर किसानों का कहना है कि बारिश से खरीफ फसल को काफी नुकसान पहुंचा है तो वहीं क्षेत्र में बहुतायत मात्रा में बोई जाने सरसों की फसल की समय पर बुबाई नहीं हो सकेगी। खेतों में पानी ही पानी नजर आ रहा है जिसे सूखने में कम से कम 15 से 20 दिन लग सकते हैं। वहीं तेज वारिश से पानी की आवक होने से छोटे तालाब पानी से लबालब भर चुके हैं।वारिश से गाँव की सडकों पर पानी की चादर चल रही है।निचले इलाकों में पानी भरने से आमजन खासे परेशान नजर आ रहे हैं।