न्यायपालिका ने पेश की मजबूती एवं भरोसे की मिशाल: इंटरव्यू लेटर देरी से पहुचाने के कारण पोस्ट ऑफिस की चल संपत्ति कुर्क
भरतपुर (राजस्थान /कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भरतपुर जिले के रूपवास कस्बा स्थित पोस्ट ऑफिस की चल संपत्ति को बुधवार को कुर्क किया गया। क्योंकि पोस्ट ऑफिस द्वारा एक युवक का इंटरव्यू के लेटर देरी से भेजा गया था। जिसके कारण युवक अपना इंटरव्यू नहीं दे पाया और उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। परिवादी रिषभ कटारा उम्र 24 साल ने बताया कि वह रूपवास कस्बे के रहने वाला है। उसका 28 नवंबर 2020 को इलाहाबाद में लीगल असिस्टेंट का एक इंटरव्यू था। जिसका कॉल लेटर 24 नवंबर को भरतपुर सिटी पोस्ट ऑफिस पहुंचा। जिसे भरतपुर से 25 नवंबर 2020 को रूपवास भेज दिया गया। कॉल लेटर रजिस्टर्ड पोस्ट से आया हुआ था। अब रूपवास पोस्ट ऑफिस ने रिषभ का कॉल लेटर डिलीवर ही नहीं किया। रूपवास पोस्ट ऑफिस ने वह लेटर 2 दिसंबर 2020 को रिषभ को डिलीवर किया। जब तक रिषभ का इंटरव्यू निकल चुका था। रिषभ की मेहनत पर पूरी तरह पानी फिर चुका था। इंटरव्यू निकल जाने के बाद रिषभ ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और पोस्ट ऑफिस के खिलाफ दिसंबर 2020 को एक केस दायर किया। यह केस दो साल तक चला और 30 सितंबर को कोर्ट का फैसला आया कि रूपवास पोस्ट ऑफिस रिषभ को हर्जाना के तौर पर 2 लाख रुपए देगा, लेकिन कोर्ट का फैसला आने के बाद भी पोस्ट ऑफिस सुस्त रवैया अपनाता रहा और कोर्ट के आदेशों को एक तरफ कर दिया। जिसके बाद कोर्ट ने आदेश किए कि पोस्ट ऑफिस की चल संपत्ति को कुर्क किया जाए, और रिषभ का कोर्ट द्बारा तय किया गया हर्जाना दिया जाए। कोर्ट के आदेश के बाद आज रूपवास की चल संपत्ति को कुर्क किया गया।