राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में भामाशाहों द्वारा दो कमरों मय बरामदा का निर्माण करा कर विधालय प्रशासन को किया समर्पित
वैर (भरतपुर, राजस्थान/कौशलेंद्र प्रकाश दत्तात्रेय) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में भामाशाहों द्वारा दो कमरों मय बरामदा का निर्माण कर विधालय प्रशासन के लिए किया समर्पित भामाशाह मोहनलाल राजोरिया निवासी नयावास , वैर ( हाल निवासी दिल्ली) द्वारा अपने पिताजी स्वर्गीय छोटेलाल राजोरिया एवं माताजी स्वर्गीय पांची देवी राजोरिया की पुण्य स्मृति में लगभग 5 लाख रुपए की लागत से एक कमरा मय बरामदा सहित तथा भजनलाल बडगूजर निवासी नयावास, वैर हाल निवासी दिल्ली द्वारा अपने पिताजी स्वर्गीय गोपालीराम बडगूजर एवं माताजी स्वर्गीय भौरी देवी बडगूजर की पुण्य स्मृति में लगभग 5 लाख रुपए की लागत से एक कमरा मय बरामदा सहित निर्मित कर विद्यालय को आज शुक्रवार समारोह पूर्वक समर्पित किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विष्णु महावर अध्यक्ष नगर पालिका वैर, अध्यक्ष गोपाल प्रसाद मीणा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि इंद्र मोहन शर्मा सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य रहे । इसके साथ ही इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी भामाशाहों ने भाग लिया ।
प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यालय में निर्मित पांच कक्षा कक्ष में से दो कमरों का निर्माण बरामदा सहित मोहनलाल राजोरिया जी एवं भजनलाल बडगूजर द्वारा कराया गया ।जिन्हें आज अपने समस्त परिवार जनों सहित विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय उपयोग के लिए समर्पित किया गया। दोनों भामाशाहों के द्वारा सभी विद्यार्थियों को मिठाई वितरण एवं भामाशाहों के लिए चाय नाश्ता सहित भोजन की व्यवस्था की गई ।