वाहन चोरों के विरूद्ध कार्यवाही: चोरी की 7 मोटरसाईकिलों को जप्त कर 3 वाहन चोर किए गिरफ्तार
भरतपुर (राजस्थान /कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भरतपुर में पुलिस की अलग अलग टीमों ने वाहन चोरों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चोरी की 7 मोटरसाइकिलों को जप्त कर 3वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है
पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीग के जाप्ता व पुलिस थाना सदर डीग के द्वारा कस्बा जनूथर व कस्बा नदबई में तथा थाना सीकरी पुलिस द्वारा कस्बे के भगत सिंह सर्किल से नाकाबन्दी व वाहन चैकिंग के दौरान चोरी की 7 मोटरसाईकिले जप्त की गई। सदर डीग थाना क्षेत्र में पुलिस ने मदनमोहन उर्फ सतवीर पुत्र राजबहादुर जाति जाट उम्र-28 साल निवासी आंखोली थाना सदर को गिरफ्तार कर RJ 14 इनफिल्ड WH 2749 नम्बर प्लेट लगी बाइक को जप्त किया जिसका बास्तविक नम्बर UK 04 R 4428 है तथा इसका असली मालिक इन्डिया इन्शयोरेन्स कम्पनी लिमिटेड, हल्दवानी नैनीताल उतराखण्ड बताया गया। थाना सीकरी क्षेत्र में जकिर पुत्र नसरू जाति मेव उम्र 35 साल निवासी लहवाडी थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात हरियाणा को गिरफ्तार कर बाइक स्प्लेन्डर प्लस HR 93 8964 तथा दिनेश पुत्र बन्नीराम जाति जाटव उम्र 20 साल निवासी धर्मशाला थाना कैथवाडा को गिरफ्तार कर बाइक पल्सर HR 28 7 6230 को जप्त किया गया। पुलिस थाना नदबई क्षेत्र में एचएफ डिलेक्स RJ02 SB 6148 की नम्बर प्लेट लगीं बाइक जिसका EN- MBLHA11AZG9 H14685 CH-HA11EKG9 H14629 है को जप्त किया गया जिसका बास्तविक नम्बर RJ 02 WS 2311 होने के साथ असली मालिक असलम निवासी चोर खानपुरमेवान किशनगढवास तहसील अलवर है। इसके अलाबा मोटरसाईकिल स्पलेन्डर प्लस RJ 05 SP 4092, बाइक एचएफ डिलेक्स RJ02 SE 4292 तथा मोटरसाईकिल स्पलेन्डर प्लस RJ05 SL 8719 को भी पुलिस ने जप्त किया है। इन तीनो बाइको के इंजन नम्बर व चेसिस नम्बरो को खुर्द-बुर्द कर दिया गया है।