32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आमजन सहित वाहन चालकों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी
हम आपकी सुरक्षा के लिए चिंतित हैं,, लागू होगी जीरो टॉलरेंस की नीति
भरतपुर (राजस्थान /कौशलेंद्र दत्तात्रेय) 32 वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह जो कि दिनांक 11.1 2023 से 17.1.2023 तक आयोजित किया जा रहा है। आमजन को यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने के लिए जागरूकता अभियान के तहत महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज गौरव श्रीवास्तव व जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्याम सिंह द्वारा यातायात पुलिस कर्मियों की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर जागरूकता हेतु रवाना किया गया। उक्त रैली में अति॰ पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल मीना व वृताधिकारी वृत ग्रामीण बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस व यातायात प्रभारी मुकेश सोनी पु॰ नि॰ उपस्थित रहे। उक्त रैली यातायात चौराहे से रवाना होकर बिजली घर चौराहा, काली की बगीची, हीरादास, तोप सर्किल, कुम्हेर गेट, रेडक्रास,रेल चौकी,जधीना गेट,आरबीएम तिराया, कन्नी गुर्जर चौराहा , मानसिंह सर्किल, ट्रैफिक चौराहा, पहुंची। जहां रैली का समापन हुआ ।इसी क्रम में बाबा सुग्रीव स्कूल,बदन सिंह स्कूल,संत कृपाल स्कूल में करीबन 2000 विद्यार्थियों को सहायक पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति आईपीएस एवं यातायात प्रभारी मुकेश सोनी पु॰ नि॰ द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमों की पालना हेतु समझाइश की गई ।रास्टीय सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात नियमों की पालना हेतु जागरूकता के साथ-साथ यातायात नियमों की पालना नहीं करने वालों के विरुद्ध जिसमें बिना हेलमेट, तेज गति से वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने,बिना सीट बेल्ट व अन्य एम ॰बी॰ एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। अतः आमजन से अपील है कि आप जब भी वाहन चलायें तो हर समय यातायात नियमों की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करें। इससे आपके जान की सुरक्षा भी होगी। हमारा मकसद एम॰बी॰ एक्ट के तहत चालान कर जुर्माना प्राप्त करना नहीं, आपके जीवन की सुरक्षा करना है जरूरी।