जन्माष्टमी की तैयारीयां, कल मनाऐंगे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
बयाना भरतपुर
बयाना 11 अगस्त। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को लेकर पंडित व ज्योतिषियों में दो मत होने से यहां श्रीकृष्ण के अनुयाई मंगलवार को असमंजस में रहे। जिसके चलते कुछ लोगों ने यह पर्व मंगलवार को मनाया तो अधिकांश लोग अब यह पर्व बुधवार को मनाऐंगे। भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को लेकर कस्बे के सभी मंदिरों में विशेष तैयारीयां की जा रही है। किन्तु इस बार कोरोना संकट व लाॅकडाउन के चलते और सोशल डिस्टैंसिंग की पालना के कारण यह पर्व विभिन्न मंदिरों व अन्य स्थानों पर सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही मनाया जा सकेगा। जिससे और बार की तरह इस बार मंदिरों में भीडभाड और उत्सव का माहौल नही बन सकेगा। हालांकि जन्मोत्सव से संबंधित पूजा अर्चना आरती व प्रसाद वितरण आदि कार्यक्रम होंगे। इधर भरतपुर के जिला कलैक्टर व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नथमल डिडेल की ओर से मंगलवार को जारी की गई सूचना के अनुसार जन्माष्टमी के पर्व पर बुधवार को हलवाईयों की दुकानों को सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक खोलने की छूट दी गई है।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट