रुदावल क्षेत्र में अवैध खनन करते हुए पाये जाने पर 6 मशीनें जप्त
भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) महा निरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर गौरव श्रीवास्तव आईपीएस एवं जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्याम सिंह आईपीएस के निर्देशन में थाना क्षेत्र रुदावल में अवैध खनन /निर्गमन को गंभीरता से लेते हुए रोकथाम व पूर्णतय अंकुश लगाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ राजेंद्र वर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी वृत बयाना दिनेश यादव के निकट सुपर विजन में थानाधिकारी रुदावल महावीर प्रसाद उ॰नि॰मय जाप्ता द्वारा लखनपुर तहसील स्थित खनन पट्टा क्षेत्र के पास स्थित बुराबई पहाड़ में अवैध खनन करते हुए पांच स्थानों पर एल॰एन॰टी॰/ एक्सकैवेटर मशीनों को जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा मौके पर खनिज अभियंता रूपबास कार्यालय से संपर्क कर प्रदीप वर्मा खनिज कार्यदेशक रुपवास मय स्टाफ को लीज व खनन क्षेत्र की जानकारी /कार्यवाही हेतु बुलाया गया तथा अवैध खनन को नापा जाकर जुर्माना राशि की गणना कराई गई ।पुलिस टीम द्वारा खनिज विभाग की टीम के सहयोग से अवैध खनन करती हुई मिली छ एल॰एन॰टी/ एक्सकेवेटर मशीनों को मौके पर जप्त कर थाने पर फरार एल॰एन॰टी॰/एक्सकेवेटर मशीनों के मालिक/ चालक /अवैध खननकर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा नंबर 22 /2023 धारा 04/21 एमएमडीआर एक्ट 54,60 आरआरएमसी नियम 2017 व धारा 379 आईपीसी में पंजीबद्ध किया गया है ।तथा अवैध खननकर्ताओं की तलाश जारी है।