वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी से भरे ट्रक को किया जप्त, चालक गिरफ्तार
भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी से भरे ट्रक को जप्त कर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। क्षेत्रीय वन विभाग अधिकारी देवेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि सूचना मिली कि जयपुर आगरा नेशनल हाईवे पर जयपुर की तरफ से अवैध लकड़ियों से भरा हुआ ट्रक भरतपुर की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम द्वारा खेड़ली मोड़, हलैना और डहरा मोड़ पर नाकेबंदी की। एक ट्रक जयपुर की तरफ से आता हुआ नजर आया, जिसे खेडली मोड पर रोकने का प्रयास किया, ट्रक नहीं रुका। ट्रक का पीछा किया और ट्रक को डहरा मोड़ पुलिस चौकी के पास पकड़ लिया। वन अधिकारी ने बताया ट्रक में अवैध लकड़ियां भरी हुई थी, जिस पर विभागीय टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक लालसोट दौसा निवासी परसादी लाल मीणा को गिरफ्तार कर लकड़ियों से भरे हुए ट्रक को जप्त किया। लकड़ी से भरे हुए ट्रक को जप्त करने के बाद जिला वन कार्यालय पर खड़ा करा दिया गया है।