अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से मत्स्य महाविद्यालय में किया गया सेमिनार का आयोजन
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर में अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से मत्स्य महाविद्यालय में एक दिवसीय सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जानवी शाहू,पूनम सिंह राठौड,सुधा झा ने मौजूद छात्र छात्राओं को तनाव मुक्त जीवन तथा आध्यात्मिक जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी अपने जीवन में योगा का महत्व को समझें और प्रतिदिन योगा करें जिससे कि मानसिक तनाव से दूर रहा जा सकता है। इसी के तहत सभी विद्यार्थियों ने एक साथ योगा किया । वहीं अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से आए विद्वान जनों ने बताया कि मानसिक तनाव को दूर करने के लिए योगा का महत्व हमारे जीवन में अति आवश्यक है। इस दौरान सुभाष यादव, ज्ञानेन्द्र शर्मा, रघुवीर यादव सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।