बयाना नगर पालिका में 25 निर्दलीय वार्ड पाषर्दाे ने कराई जीत दर्ज, काग्रेंस-भाजपा को जनता ने नकारा
काग्रेंस ने सात पर, तो भाजपा ने तीन पर जीत की दर्ज । फिर भी बयाना में काग्रेंस का बोर्ड बनाने की तैयारी
भरतपुर, राजस्थान / राजीव झालानी
बयाना::- बयाना नगर पालिका के 35 वार्डाे के चुनाव परिणाम रविवार को घोषित होने के बाद चैकाने वाले परिणाम आऐ है, जिससे काग्रेंस व भाजपा दोनो ही दलो में खलवली मच गई है। चुनाव परिणामो को देखकर दोनो ही दल स्पष्ट रूप से अपना बोर्ड बनाने की स्थिति में नही है और दोनो ही दलो की ओर से निर्दलीय पाषर्दाे की वाडे बन्दी कर बोर्ड बनाने की कवायद की जा रही है। निर्वाचन अधिकारी सुनील आर्य के अनुसार कस्बे के 35 वार्डाे में से 25 वार्डाे में निर्दलीय प्रत्याशीयो ने अपना परचम फहराया है, वहीं काग्रेस को 7 सीटो पर तो भाजपा को मात्र 3 सीटो पर ही सन्तोष करना पडा है। हालांकि दोनो ही दलो के लोगो की ओर से 11 दिसम्बर को मतदान होने के बाद संभावित जिताउ प्रत्याशीयो की बाडेबन्दी शुरू कर दी गई थी। काग्रेंस की ओर से पूर्व पालिकााध्यक्ष रहे विनोद बटटा की ओर से बयाना में शहरो की सरकार के रूप में नया बोर्ड बनाने का दावा किया जा रहा है वहीं भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मसिहं चैधरी भी भाजपा की बोर्ड बनाने की कवायद में लगे है। तथा उन्होने भी अपने पक्ष में कई नवनिवार्चित वार्ड पार्षदो की बाडेबन्दी कर ली बताई। अगर भाजपा के चैधरी को पार्षदो का बहुमत मिलता है तो उनके पुत्र धीरज चैधरी भाजपा की ओर से पालिकाध्यक्ष पद के उम्मीदवार हो सकते है। जबकि काग्रेंस की ओंर से अभी तक स्पष्ट रूप से विनोद बटटा पालिकाध्यक्ष पद के उम्मीदवार तय माने जा रहे है। शहरो की सरकार बनाने की कवायद में लगे प्रत्याशी नवनिर्वाचित पार्षदो की वाडेबन्दी कर उन्हें बयाना से बाहर ले गऐ बताऐ है। इस बार बयाना नगर पालिका मण्डल का अध्यक्ष पद सामान्य वर्ग के लिऐ लम्बे अर्से पर घोषित किये जाने से इस पद को लेकर काफी घमासान मचा है। पालिकाध्यक्ष पद के लिऐ चुनाव 20 दिसम्बर को नवनिर्वाचित पार्षदो की मौजूदगी में होगा। इस चुनाव व उसके परिणाम के बाद पुलिस व प्रशासन ने बडी राहत प्राप्त की है। इनके सिर बंधा जीत का ताज - बयाना नगर पालिका के घोषित चुनाव परिणाम के अनुसार कागे्रंस प्रत्याशी के रूप में वार्ड सं07 से विनोद बटटा ने अपने प्रतिद्वन्दी प्रेमशंकरशर्मा निर्दलीय के 136 मतो के मुकाबिले 385 मत, वार्ड संख्या 8 से काग्रेंस की कृपा सैनी ने अपनी प्रतिद्वन्दी निर्दलीय मीरादेवी के 189 मतो के मुकाबिले 499 मत, वार्ड सं09 से काग्रेंस के कुलदीप शर्मा ने अपने प्रतिद्वन्दी निर्दलीय अजय नांरग के 80 मतो के मुकाबिले 107 मत, वार्ड संख्या 18 से काग्रेंस की रेखा कुमारी ने अपने प्रतिद्वन्दी निर्दलीय सपना कुमारी के 242 मतो के मुकाबिले 280 मत,वार्ड संख्या 19 से काग्रेंस की बैजन्ती जाटव ने अपने प्रतिद्वन्दी निर्दलीय मीरादेवी के 283 मतो के मुकाबिले 331 मत, वार्ड सं022 से काग्रेंस के लोकेश कुमार ने अपने प्रतिद्वन्दी निर्दलीय जितेन्द्र धाकड के 114 मतो के मुकाबिले 215 मत, वार्ड संख्या 28 से काग्रेंस की सीपशर्मा ने अपनी प्रतिद्वन्दी निर्दलीय पूनमदेवी के 133 मतो के मुकाबिले 162 मत प्राप्त कर जीत हांसिल की है। इसी प्रकार वार्ड सं016 से भाजपा के कुवरसिहं गुर्जर ने अपने प्रतिद्वन्दी काग्रेंस के नरेशकुमार (भोला) के 264 मतो के मुकाबिले 310 मत, वार्ड संख्या 33 से भाजपा के कमल आर्य ने अपने प्रतिद्वन्दी काग्रेंस के विवेक गुप्ता के 101 मतो के मुकाबिले 190 मत एवं वार्ड संख्या 34 से भाजपा धीरज चैधरी ने काग्रेंस के अपने प्रतिद्वन्दी द्रोणाचार्य शर्मा के 133 मतो के मुकाबिले 300 मत प्राप्त कर अपनी जीत दर्ज कराई है। इनके अलावा विभिन्न वार्डाे से 25 निर्दलीयो ने जीत हांसिल की है। निर्वाचन कार्यालय की सूचना के अनुसार वार्ड संख्या 1 से मन्जूदेवी, वार्ड सं02दिनेशशर्मा, वार्ड संख्या 3 से अनुराधाशर्मा, वार्ड संख्या 4 से दिनेशचंद व वार्ड संख्या 5 से सरवतीकोली, वार्ड सं06 से प्रमोदकोली, वार्ड संख्या 10 से विमलेशकुमारी, वार्ड सं011 से दिलीपकुमार सोनी, वार्ड ंसख्या 12 से प्रबलकुमारशर्मा (बन्टी) ,वार्ड संख्या से 13 बिष्णुकुमार, वार्ड सं014 से गिर्राजसिहं, वार्ड संख्या 15 से लक्ष्मीदेवी, वार्ड संख्या 17 गौरवकुमार, वार्ड संख्या 20 से भक्तराज, वार्ड सं021 मणिअग्रवाल, वार्ड सं023 से नरेशसिघंल, वार्ड सं024 से बदनसिहं, वार्ड संख्या 25 माधुरी अग्रवाल,वार्ड संख्या 16 से सुधाबंसल, वार्ड संख्या 27 से अमितकुमार, वार्ड संख्या 29 से शैलेन्दकुमारगुर्जर, वार्ड संख्या 30 से पुष्पादेवी, वार्ड संख्या 31 जितेन्द्रसिहं, वार्ड संख्या 32 से शिवकांत बंसल, वार्ड संख्या 35 से सीमादेवी धाकड ने निर्दलीय प्रत्याशीयो के रूप में अपनी जीत दर्ज कराई है। कस्बे के 35 वार्डाे के 27662 मतदाताओ में से 23049 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिनमें से 2 मतदाताओ के टेन्डर मत डले। तो वहीं नोटा के पक्ष में 129 मतदाताओ ने मतदान कर सभी उम्मीदवारो को नकारा है।
जिला कलैक्टर भी पहुंचे बयाना - मतगणना के दौर के अन्तिम समय में भरतपुर जिला कलैक्टर नथमत डिडेल में बयाना पहुचें। जिन्होने पालिका चुनाव परिणामो आदि की जानकारी लेते हुऐ बयाना में शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान और मतगणना के लिऐ चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारियो-कर्मचारियो व पुलिस कर्मियो का आभार जताते हुऐ धन्यवाद ज्ञापित किया।