चाय बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ राख
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी कस्बे के सात बत्ती पर वार्ड नंबर 27 में चाय बनाते समय रामकिशन वर्मा के घर में अचानक सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने के साथ ही भीषण आग लगे घर में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया l सिलेंडर फटने के धमाके के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे वही आग बुझाने का प्रयास किया इस दौरान सूचना के बाद फायर बिग्रेड की टीम भी आग बुझाने में जुट गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि चाय बनाते समय सिलेंडर में अचानक आग लग गई जिसके बाद घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया वही सिलेंडर फटने के धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई पीड़ित वार्ड नंबर 27 रामकिशन वर्मा अपनी बेटी की शादी के लिए दहेज का सामान एकत्रित कर रखा था l जिस पर आग लगने से पूरा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही सिलेंडर फटने के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। सिलेंडर फटने के दौरान मकान में दरारे आ गई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना के बाद एचपी गैस एजेंसी के प्रबंधक रामप्रताप पुलकित व अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई।