सभी महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 8 मई तक होंगे प्रवेश शिक्षा विभाग के आदेश जारी
अलवर (राजस्थान/राधेश्याम गेरा) राजस्थान शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर प्रदेश में गत वर्ष बनाए गए सभी महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 2 मई से कक्षा 1 से लेकर 8 मई तक में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं प्रवेश आरटीई के तहत लॉटरी प्रक्रिया से दिए जाएंगे। फार्म भरने की दिनांक 2 मई से 10 मई तक उसके बाद 13 मई को सूची चस्पा कर 14 मई को प्रवेश के लिए ड्रा निकाला जाएगा। 15 मई को प्रवेश पाने वालों की सूची चस्पा की जाएगी एवं सेशन शुरू होने के 5 दिन दिवस में अधूरे दस्तावेजों को जमा कराने का समय दिया गया है।
आगामी वर्षों से कर्म से कक्षा 9 उसके अगले सत्र में कक्षा 10 4 सालों में कक्षा12 तक की चल सकेगी। दाल निकालने की और प्रवेश देने की जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य की रखी गई है।जिसमें अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रथम एवं अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है ।
इनकी देखरेख में पारदर्शी तरीके से प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिन विद्यालयों में जिन विद्यालयों में कक्षा 10 या 12 तक हिंदी माध्यम की कक्षाएं चल रही है महा कक्षा 8 से आगे की कक्षाओं के लिए हिंदी माध्यम के तरीके की क्रमोन्नति प्रवेश प्रक्रिया अपनाई जाएगी। प्रवेश हेतु आवेदन संबंधित विद्यालय में स्वयं उपस्थित होकर या जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई ईमेल आईडी पर ऑनलाइन भी जमा कराए जा सकते हैं।