जावली में 30 अप्रैल से होगा 2101 कुण्डीय विशाल रुद्र महायज्ञ
लक्ष्मणगढ़ (अलवर /कमलेश जैन) तहसील क्षेत्र के जावली गांव में 2101 कुण्डीय विराट रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ 30 अप्रैल से पंच जूना अखाड़ा गोरखदास आश्रम जावली के महंत शोभानंद भारती महाराज की देखरेख में आयोजित किया जाएगा | जिसकी जोरो से तैयारी चल रही है । रुद्र महायज्ञ से पहले भजन कीर्तन एवं रामायण पाठ का पाठ नियमित चल रहा हैं,महंत शोभानंद भारती महाराज ने बताया कि रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ 30 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे कलश यात्रा के साथ होगा| कलश यात्रा लक्ष्मणगढ़ के कपूरी कुई हनुमान मंदिर से शुरू होगी, यह यात्रा लक्ष्मणगढ़ से जावली तक 7 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, 30 अप्रैल से 8 मई तक 9 दिवसीय राम कथा यज्ञ का आयोजन होगा| जिसके बाद 9 से 17 मई तक 9 दिवसीय शिव पुराण कथा यज्ञ का आयोजन होगा| कार्यक्रम में 11 से 20 मई तक 10 दिवसीय 2101 कुंडीय महायज्ञ होगा | कार्यक्रम में 11 से 20 तक 8:00 बजे से रासलीला 18 से 20 मई तक दोपहर 12:00 बजे से संतों के प्रवचन होंगे तथा 21 मई को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।