खबर का हुआ असर, प्रशासन को आया होश, प्रधानाध्यापक /सचिव को नोटिस दे मांगा स्पष्टीकरण
घटिया क्वालिटी से हो रहे निर्माण कार्य कि जांच के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचे, एसएमसी की नवीन कार्यकारिणी गठीत करने के निर्देश दिए
अलवर,राजस्थान
रामगढ़,- रविवार को मीडिया में प्रकाशित हुई खबर का असर हुआ। रामगढ़ के ग्राम पंचायत निवाली के ग्राम निवाली में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत हो रहे 25 लाख रुपए की लागत से काम पर ग्रामीणों द्वारा रोष जताने एवं ज़ी एक्स्प्रेस न्यूज में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने स्कूल की सुध ली। । रविवार को खबर प्रकाशित होने के पश्चात मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक अभियंता की टीम मौके पर पहुंची।सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता की टीम ने राजकिय उच्च प्राथमिक विधालय में पंहुच शाला में हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर प्रधानाध्यापक सुखराम को निर्देश दिए की निर्माण कार्य के लिए उच्च क्वालिटी की बजरी मंगवाई जावे और निर्धारित वजन एवं क्वालटी के जंगले एवं दरवाजे लगवाए जावें।इसके अलावा एसएमसी की नवीन कार्यकारिणी गठीत की जावे जिसमें वर्तमान विधायक के दो प्रतिनिधी एवं गांव के जागरुक लोगों को कमेटी में शामिल कर उनकी देखरेख में निर्माण कार्य उच्च क्वालिटी का कराया जावे। जिससे किसी को भी किसी तरह की आपत्ती ना हो।
इस बारे में मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी जगदीश जाटव ने बताया कि इस निर्माण कार्य की दूसरी किश्त देरी से मिलने के कारण विलम्ब हो रहा था । इसमें प्रधानाध्यापक /सचिव को नोटिस दे स्पष्टी करण मांगा जाएगा कि जब 105 किलो वजनी जंगले बनने दें तो 40 किलो वजनी जंगले क्यों बनवाकर लगवाए गए।
अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अकबर खान द्वारा कल शनिवार को शाला में हो रहे निर्माण कार्यों को रुकवा दिया गया था l उसके बावजूद भी शाला में आज दोबारा से निर्माण कार्य किया गया l गांव के लोगों ने विरोध किया व अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को शिकायत की तो अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने शाला में हो रहे कार्य को तुरंत बंद कराया l
- संवाददाता अमित भारद्वाज की रिपोर्ट