विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने राजगढ़ पंचायत समिति में की जनसुनवाई

Aug 28, 2020 - 00:22
 0
विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने राजगढ़ पंचायत समिति में की जनसुनवाई


राजगढ़,अलवर,राजस्थान 
सकट (राजगढ़ 27 अगस्त) थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने गुरुवार को पंचायत समिति राजगढ़ में जनसुनवाई की । विधायक कान्ती प्रसाद मीणा  गुरुवार को सुबह से ही राजगढ़ क्षेत्र के गाँवो के दौरो पर रहे । और वो टहला क्षेत्र के गांव घेवर  तालाब सकट आदि गाँवो में जाकर आमजन से मिले । राजगढ़ पंचायत समिति में आयोजित जनसुनवाई में विधायक कान्ती प्रसाद ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को सकट - नाथलवाड़ा - जोनेटा व कारोठ आदि गाँवो की जनता जल योजना के तहत घर घर नल कनेक्शन की स्कीम शीघ्र तैयार के दिशा निर्देश दिए । साथ ही ग्राम पंचायत अलेइ में पेयजल की समस्या का जल्दी से जल्दी निस्तारण करने के लिए भी उच्च अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए । विधायक ने तहसीलदार बाबूलाल मीणा को सकट गाँव मे मुख्य मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए टीम गठित करके शुक्रवार को कार्यवाही करने के निर्देश दिए । जनसुनवाई में बिजली विभाग के अधिकारियों को गाँवो में बिजली सप्लाई सुचारू रूप से देने के भी निर्देश दिए । जनसुनवाई में विकास अधिकारी-नेतराम मीणा , तहसीलदार-बाबूलाल , जलदाय विभाग एईएन-जगवीर सिंह , राजगढ़ के पूर्व प्रधान- महंत जयराम दास स्वामी, विजयराम मीणा (पूर्व सरपंच) , रवि यादव , मान सिंह (पूर्व सरपंच) , भोला राम मीणा (पूर्व सरपंच) सहित कई गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे । 

  • संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow