बाजारों में उमड़ी भीड़ ,लोगों ने जमकर उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
ड़ीग,भरतपुर,राजस्थान
डीग - (27 अगस्त) कोविड 19 महामारी संक्रमण के चलते डीग कस्बे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के मद्देनजर लगाये गए पाँच दिन के संपूर्ण लॉक डाउन के बाद गुरुवार को जब कस्बे के बाजार खुले तो बाजार में एक भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके चलते मुख्य बाजार स्थित घण्टा घर पर दुपहिया व चार पहिया वाहनों से जाम लग गया जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हुई । लोग कोरोना संक्रमण के बढ़ते खरते के बावजूद सरकारी गाइडलाइंस के प्रति पूरी तरह लापरवाह नजर आए। इस दौरान अधिकांश लोगों ने ना तो मास्क लगा रखे थे और ना ही वह सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर रहे थे । मेला ग्राउंड मैं सब्जी मंडी में तो लोग सब्जी की दुकानों पर एक दूसरे से सटे हुए झुंड में खड़े होकर सब्जी खरीदते नजर आए वहीं दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी।डीग कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण की दिनो दिन बढ़ती संख्या को देखते हुए स्थिति पर नियंत्रण व सुरक्षा की दृष्टि से डीग - कुम्हेर विधायक व पूर्व पर्यटन मंत्री विशवेंद्र सिंह की सलाह पर उपजिला प्रशासन ने डीग कस्बे में पूर्व में चले आरहे शनिवार और रविवार के अलावा इस सप्ताह सोम , मंगल व बुधवार तक लगातार पाँच दिन सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाया था । लेकिन कस्बे में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों व बाजार में लोगों की बेपरवाह भीड़ उमड़ने के बावजूद सरकारी गाइडलाइन की पालना कराने के लिए गुरुवार को प्रशासन का कोई अधिकारी व एक भी पुलिस कर्मी बाजार में दिखाई नहीं दिया । गौरतलब है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक विशवेंद्र सिंह बुधवार को कोरोना पॉजिटिव निकले हैं तथा डीग उपखंड में बुधवार को भी दस व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।
- संवाददाता:- पदम चंद जैन की रिपोर्ट