प्रिय सखी संगठन के सदस्यों ने अनाथ बच्चियों का मां-बाप बन कराई शादी ,दिया सभी जरूरत का सामान

Dec 12, 2020 - 00:25
 0
प्रिय सखी संगठन  के सदस्यों ने अनाथ बच्चियों का मां-बाप बन कराई शादी ,दिया सभी जरूरत का सामान

 भरतपुर,राजस्थान / पदम चंद जैन
ड़ीग –(11 दिसबर) प्रिय सखी संगठन के सदस्यों ने मा बाप बनकर ड़ीग में दो अनाथ  लड़कियों  की शादी सम्पन्न कराते हुए उन्हें जरूरत का सभी सामान भी दिया । ड़ीग कस्बे में कोली समाज मे स्वर्गीय  बाबूलाल कोली की दो बच्चियां  कुंती कोली नेहा कोली जिनके सर से माता-पिता का साया उठ चुका है तथा कोई नजदीकी रिश्तेदार भी नहीं था जो  अभी तक अपना  गुजारा  जैसे तैसे अपने भाई के साथ कर रही थी लेकिन बच्चियों की उम्र शादी लायक हो चुकी थी घर की हालत खराब थी समाज की एक महिला सुनीता कोली के द्वारा बच्चियों के भाई तथा बच्चों के रजामंदी से बच्चियों का  रोका कराया गया लेकिन शादी की जिम्मेदारी के लिए कोई जिम्मेदार औऱ व्यवस्था ना होने के कारण उनका भाई और बच्चीया परेशानी थे मे थे।

बच्चों ने प्रिय सखी संगठन संयोजिका मोनिका जैन से संपर्क किया और अपनी स्थिति के बारे में  उन्हें अवगत कराया संगठन सदस्यों ने विचार विमर्श कर बच्चियों की शादी की जिम्मेदारी  का बीड़ा उठाने का निर्णय लिया। संगठन की सदस्य मोनिका जैन शशि गोयल मोहिनी बेला खंडेलवाल गोयल शशि देवी बृजेश ठाकुर आशा सेठी ओमवती ठाकुर  ज्योति बंसल ममता वर्मा अंजना कोली तुलसी कोली आदि के द्वारा कस्बे दरवाजे दरवाजे जाकर सहायता राशि और सामान एकत्रित किया गया इस अभिनव पहल में क्षेत्र के तथा  बाहर के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया  श्री बल्लभ राम शर्मा सेवा समिति अऊ के अध्यक्ष इंजीनियर लक्ष्मण कुमार शर्मा ने 71 सो रुपए की राशि का योगदान दिया ।बच्ची के मामा  की भूमिका हरपाल सोलंकी  ने चुनरी  बिछिया देने के साथ बरात की  स्वागत आदि की जिम्मेदारी निभाई गई तथा पंडित मुरारी पाराशर के निर्देशन में गणेश पाराशर तथा जीतू पाराशर  के द्वारा फेरों के सामान आदि की व्यवस्था की गई मोनिका जैन अमित जैन शशि गोयल जितेंद्र गोयल ने मां-बाप  औऱ परिवार के अन्य सदस्यो की भूमिका अदा कर कन्यादान की जिम्मेदारी उठाई गई  नगर पालिका द्वारा मंडप स्टेज की व्यवस्था कराई गई ।  साथी ट्रेलर के द्वारा शादी में भोजन की व्यवस्था की गई आयोजन की व्यवस्था पंकज गर्ग ने देखी । परिवार में कोई जिम्मेदार व्यक्ति ना होने के कारण संगठन सदस्यों ने ही बच्चियों की लगन गौरी पूजन आदि रस्मों की जिम्मेदारियां उठाई।
दी गई कन्यादान सामग्री::--  दोनों बच्चियों के लिए बेड  गद्दे तकिए बेडशीट गोदरेज की अलमारी ड्रेसिंग सिलाई मशीन प्रेस स्टील की टंकी कंबल 11--11 साड़िया सोने की  बाली चांदी की पाजेब बिछिया लड़के लड़कियों को चांदी की अंगूठी चांदी चैन चांदी सिक्के जोड़ें, 11  बर्तन  श्रृंगार का सामान मिल्टन चपाती बॉक्स बाल्टी टॉवल पट्टे  कढ़ाई आदि।  इस पुनीत कार्य मे कमल किशोर  मथुरा, देव एडवोकेट कुम्हेर, रोहित खंडेलवाल टीम सोनू खंडेलवाल लक्ष्मीनारायण कोली ,सनम मौसी, ईश्वरी सैनी ,मोना अग्रवाल, दाऊ दयाल  गंधी सुक्खा  नवादा, राकेश कुमार ,सतीश तमोलिया ,आशा सेठी, एसजी पीटर ,ललित तिवारी देवकीनंदन पचौरी बृजेश  पाराशर , पंकज भूषण गोयल ,बबली ठाकुर ,श्रीमती बीला , कांता जैन ,मीरा जैन विष्णु कुमार, अशोक जैन ,जितेंद्र गोयल ,अमित जैन ,बबलू सिंह, धर्मेंद्र जांगिड़ ,श्याम सुंदर  ,गगन फौजदार ,राधेश्याम खंडेलवाल ,नमीषा बजाज  नैना  पिंटू शर्मा आदि भामाशाहो ने अपना योगदान दिया।


 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................