खेडली नगरपालिका चुनाव मे 86.99 फीसदी शांतिपूर्ण साैहार्द मे हुआ मतदान
अलवर,राजस्थान / जीतेद्र जैन
खेडली नगरपालिका चुनाव मे 86.99 फीसदी मतदान शांतिपूर्ण साैहार्द हुआ। मतदाताओ ने भरपूर उत्साह के साथ मतदान किया। मतदान केन्द्राे पर पुलिस व्यवस्था चाक चाैबद रही।एसडीएम अनिल सिंघल ने खेड़ली नगरपालिका चुनाव में ( प्रथम चरण )दस बजे तक हुआ 28.62 प्रतिशत मतदान और (दूसरे चरण चरण) 1 बजे तक हुआ 65.78 प्रतिशत मतदान और तीसरे चरण मे 3 बजे 80.46 फीसदी हुआ और चाैथे चरण मे 86.99 फीसदी मतदान किया गया। और काेविड -19 की एडवाईजरी की पूर्ण पालना की गई। इस दाैरान डीएसपी अशोक चाैहान के कानून व्यवस्था का जायजा लिया। खेडली थाना प्रभारी हनुमान सहाय के नेतृत्व मे पुलिस व्यवस्था चाक चाैबद रही। अधिशासी अधिकारी पवन गुप्ता ने बताया की सुबह से ही मतदाताओ ने पालिका के प्रतिनिधि चुनने के लिए पाेलिग बूथाे पर पहुचकर उत्सव पूर्वक मतदान किया। मतदाता पहचान दस्तावेज भी लेकर मतदान केन्द्राे पर पहुचकर शांतिपूर्ण मतदान किया। काेविड -19 की पालन एडबाईजरी का मतदाताओ ने पूर्ण पालन किया। एक दर्जन वार्डाे मे आमने सामने का मुकाबला देखने काे मिला और अनेक वार्डाे ने त्रिकोणीय मुकाबला हाेने की सम्भावना है। उल्लेखनीय है। की खेडली नगरपालिका चुनाव मे 25 वार्डाे मे भाजपा 23 व कांग्रेस 16 और 30 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान रहे। खेडली नगरपालिका सीट बैश्य वर्ग अनारक्षित है।