साईबर ठगी के 5 शातिर अपराधियों को दस्तयाब कर सिरोही पुलिस व दौसा पुलिस को किया सुपुर्द
भरतपुर,राजस्थान
भरतपुर जिले के थाना जुरहरा क्षेत्र में जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में साईबर ठगों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक कामॉं हिम्मत सिंह के सुपरविजन एवं पुलिस उप अधीक्षक कामॉं प्रदीप सिंह यादव आर.पी.एस. के निकट सुपरविजन में साईबर थाना दौसा एवं साईबर थाना सिरोही से आमदा जाप्ता का उनके साईबर ठगी के प्रकरणों में धारा 420 भा.दं.सं. व 66डी आई.टी. थाना साईबर क्राईम दौसा में आरोपी 1. मुफीद पुत्र महजर उम्र 23 साल 2. आशिक पुत्र महजर उम्र 20 साल व 3. राशिद पुत्र नवाब उम्र 24 साल जाति मेव निवासी ग्राम खैंचातान थाना जुरहरा एवं धारा 384, 419, 420 भा.दं.सं. व 66डी आई.टी. एक्ट थाना साईबर क्राईम सिरोही में आरोपी 1. अफजल उर्फ बोका पुत्र आबिद उम्र 22 साल 2. अरमान पुत्र उर्फ गोल्डी पुत्र नासिर उम्र 21 साल जाति मेव निवासी ग्राम नौगांवा थाना जुरहरा को दस्तयाव कर दौसा पुलिस को सुपुर्द किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 19.07.2023 को पुलिस थाना साईबर अपराध दौसा की टीम धारा 420 भा.दं.सं. व 66डी आई.टी. एक्ट तथा पुलिस थाना साईबर अपराध सिरोही की टीम धारा 384, 419, 420 भा.दं.सं. व 66डी आई.टी. में आरोपीगण की तलाश हेतु थाना पहुची। जिनके पुलिस जाप्ता मांगे जाने पर पुलिस थाना पहाडी व पुलिस थाना कामॉं से अतिरिक्त जाप्ता बुलाया जाकर थानाधिकारी थाना जुरहरा जयप्रकाश सिंह उ.नि. मय थाना जाप्ता मय पुलिस थाना कामॉं व पहाडी जाप्ता तथा पुलिस थाना साईबर अपराध टीम दौसा व सिरोही के रवाना होकर ग्राम खैंचातान पहुंचकर साईबर ठगी के धारा 420 भा.दं.सं. व 66डी आई.टी. थाना साईबर क्राईम दौसा में आरोपीगण 1. मुफीद पुत्र महजर उम्र 23 साल 2. आशिक पुत्र महजर उम्र 20 साल व 3. राशिद पुत्र नवाब उम्र 24 साल जाति मेव निवासी ग्राम खैंचातान थाना जुरहरा को अनुसंधान हेतु दस्तयाव किया गया।
जिनको टीम साईबर क्राईम दौसा द्वारा अपने उक्त प्रकरण के आरोपी होना बताया। तत्पश्चात् गांव खैंचातान से रवाना होकर गांव नौगांवा शेष समस्त जाप्ता व साईबर टीम सिरोही के साथ पहुंचा जहॉं साईबर ठगी के धारा 384,419, 420 भा.दं.सं. व 66डी आई.टी. एक्ट थाना साईबर क्राईम सिरोही में आरोपीगण 1. अफजल उर्फ बोका पुत्र आबिद उम्र 22 साल 2. अरमान पुत्र उर्फ गोल्डी पुत्र नासिर उम्र 21 साल जाति मेव निवासी ग्राम नौगांवा थाना जुरहरा को दस्तयाव किया गया। इन दोनों का साईबर टीम सिरोही द्वारा अपने उक्त प्रकरण में आरोपी होना बताया। प्रकरण की अनुसंधान हेतु उक्त दोनों आरोपियों को सुपुर्द किया गया है। उपरोक्त आरोपी सोशल साईट्स पर सस्ते दामों में वाहन बेचने का
विज्ञापन डालकर भोले भाले लोगों को अपने झॉंसे में फंसाकर ठगी करने तथा सैक्स चैटिंग कर सैक्सी विडियो बनाकर पीडित को विडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रूपये की ठगी करने का अपराध करते हैं।