शिक्षा मंत्री जाहिदा खान क्षेत्र में शिक्षा विभाग के नियम हुए हवा हवाई
कामां,भरतपुर (हरिओम मीण)
कामां क्षेत्र में शिक्षा विभाग एवं परिवहन विभाग निजी विद्यालय संचालकों के सामने लाचार बेबस नजर आ रहा है। साथ ही विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। स्कुली बच्चों के जीवन पर खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है निजी विद्यालय संचालक विद्यार्थियों को टेंपो के माध्यम से विद्यालय लाते ले जाते नजर आ रहे है। लेकिन उन्हीं टेंपो में विद्यार्थियों की सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं रखा जाता टेंपो से बाहर विद्यार्थी निकल रहे हैं, टेंपों में बच्चों के लिए बैठने की जगह ना होने पर उन्हें लटक कर आना पड़ता है अगर कोई हादसा हो जाता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। शिक्षा विभाग व परिवहन विभाग के अधिकारी जानबूझकर कार्यवाही नहीं करते हैं और विद्यालय संचालकों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं।
बुधवार को भाजपा नेता शकील खान ने कामां क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया। टेंपो में सवार होकर जा रहे विद्यार्थियों से टैंपू रोककर वार्ता की गई और भाजपा की रीति नीति का प्रचार प्रसार किया गया। लेकिन भाजपा नेता को बच्चों के भविष्य की चिंता बिल्कुल भी नजर नहीं आई और बच्चे टेंपू से बाहर लटके हुए हैं उस फोटो को सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। यदि भाजपा के नेता अपनी जिम्मेदारी समझते या निभाते तो वाहर लटके हुए बच्चों को एक बार टेंपों ड्राइवर से बात कर अंदर बैठाते व विद्यालय संचालक या फिर प्रशासन को सुचना करते। लेकिन अपनी राजनैतिक भूमि तलासने में उन्हें इन सब बातों का ध्यान नहीं रहा।
वायरल फोटो को देखकर आमजन शाशन प्रशासन पर अपने विचार व्यक्त कर कार्यवाही की मांग कर रहा है। साथ ही कामां विधायक व शिक्षा मंत्री जाहिदा खान से मांग कर रहे हैं की ऐसी विद्यालय पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दे जिससे की भविष्य में कभी भी किसी भी प्रकार का कोई हादसा ना हो साथ ही शिक्षा विभाग व परिवहन विभाग के अधिकारीयों को कुंभकरण नींद से जागाने को कहें जिससे किसी मासूम बालक कोई घटना का शिकार ना वने।