मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध वितरण योजना व निशुल्क पोशाक वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न
कठूमर,अलवर (अशोक भारद्वाज)
कठूमर उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोडल केंद्र परिसर मे प्रशासनिक व शिक्षा अधिकारियों के मौजूदगी में धरातल पर मंगलवार को पाउडर दूध बच्चों को पिलाकर और सांकेतिक रूप में 10 विद्यार्थियों को निशुल्क पोशाक वितरण कर शुभारंभ किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या विराज चौहान ने बताया कि सीबीओ योगेंद्र सिंह कुशवाह,उमेश जैन,बालिका स्कूल प्रधानाचार्या बीना मीना, तहसीलदार राजेश मीणा, पीसीसी व पंचायत समिति सदस्य जयप्रकाश उर्फ पिंकू श्याम शर्मा, कठूमर सरपंच शेर सिंह मीणा,जगराम वैद्य, युवा समाजसेवी पंकज कूलवाल आदि की मौजूदगी में सर्वप्रथम सरस्वती माता की आगे दीप प्रज्वलन कर पूजा अर्चना के साथ दुग्ध वितरण व पोशाक वितरण किया गया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान मंच संचालन व्याख्याता उमेश चौधरी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय रामचरण बजाज की स्मृति में 5 ट्री गार्ड का विद्यालय के लिए सहयोग करने पर कस्बे के युवा समाजसेवी पंकज कूलवाल का विद्यालय परिवार की ओर से उप प्रधानाचार्य हंसराज मीणा के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया।