विधायक कांति प्रसाद मीणा ने बिजली से जुड़ी किसानों की सुनी समस्याएं। दिए समस्या समाधान के निर्देश

Jul 4, 2020 - 00:18
 0
विधायक कांति प्रसाद मीणा ने बिजली से जुड़ी किसानों की सुनी समस्याएं। दिए समस्या समाधान के निर्देश

सकट 3 जुलाई 

  थानागाजी विधायक  कान्ती प्रसाद  मीणा ने शुक्रवार को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक किसानों की बिजली से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए जनसुनवाई की । स्थानीय विधायक  कान्ती प्रसाद मीणा थानागाजी स्थित बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में बैठकर अलवर एक्सईन की मौजदूगी में किसानों सहित आमजन की हर समस्या को क्रमवार सुना एवं तुरन्त समाधान के निर्देश दिए ।

विधायक महोदय ने बताया कि किसानों को थ्री फेस एवं सिंगल फेस ट्रांसफर के नही मिलने की अधिक शिकायते थी , जिनको आज AEN को तुरन्त बोलकर तुरन्त ट्रांसफर दिलवाए गए । जनसुनवाई में दुहार चौगान के कुछ हिस्से को सिटी लाइट में जोड़ने के निर्देश दिए गए । किसानों के लिए थ्री फेस लाइट कम से कम 8 घन्टे देने के लिए निर्देश दिए एवं गर्मी को देखते हुए सिंगल फेस भी रात्रि में सुचारू रूप से देने के निर्देश दिए । नए कनेक्शनों में आ रही आपसी समस्याओं के समाधान के लिए भी विधायक महोदय ने AEN / JEN को निर्देशित किया । जनसुनवाई में लाइन शिफ्टिंग जैसी समस्याओं का भी निराकरण किया गया । जनसुनवाई में बिजली विभाग के एक्सईन , AEN , नारायणपुर , प्रतापगढ़ के JEN भी उपस्थित रहे ।

 साथ ही जनसुनवाई में ग्राम दुहार चौगान , टोडी लुहारान , भाँगडोली , गोवड़ी , थानागाजी , चीमा की ढाणी आदि गाँवो के लोग शामिल हुए ।

संवादाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow